US-ईरान तनाव के बीच फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, ये है नई रेट लिस्‍ट

अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया है. इस हमले की वजह से कच्‍चे तेल के भाव 4 फीसदी तक बढ़ गए हैं. इस बीच, भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई है.

तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को फिर दिल्ली में पेट्रोल का दाम 10 पैसे, कोलकाता और मुंबई में सात पैसे जबकि चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया. वहीं, डीजल के दाम में फिर दिल्ली में 15 पैसे, कोलकाता में 12 पैसे, मुंबई में 13 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. इन दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे जबकि डीजल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

क्‍या है नई रेट लिस्‍ट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.35 रुपये, 77.94 रुपये, 80.94 रुपये और 78.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 68.25 रुपये, 70.61 रुपये, 71.56 रुपये और 72.12 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ा

दरअसल, अमेरिका ने शुक्रवार सुबह इराक के बगदादी एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक कर ईरान की अल कुद्स फोर्स के टॉप कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया है. सुलेमानी के अलावा इराकी मिलिशिया कमांडर अब महदी अल-मुहंदिस भी हमले में मारे गए. इस हमले में 6 अन्य लोग भी मारे गए हैं.

इस तनाव की वजह से कच्‍चे तेल के भाव में 4 फीसदी की तेजी आ गई है. बीते अक्टूबर 2019 में  कच्‍चे तेल का भाव 59.70 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. वहीं नवंबर में यह करीब 63 डॉलर हो गया. इसी तरह दिसंबर में कच्‍चे तेल का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें