अमेरिकी वैज्ञानिकों का बड़ा दावा, वैज्ञानिकों ने बनाई कोरोना वायरस की Vaccine

कोरोना वायरस ( coronavirus ) से जल्द से जल्द छुटकारा पाने के लिए तमाम देश इसके इलाज की खोज में लगे हुए हैं। अक्सर कई देश इसकी वैक्सीन या टीका खोजने का दावा भी करते हैं। इसी सिलसिले में अमेरिका के वैज्ञानिकों ने भी एक दावा किया है। उनका कहना है कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है। इसका उन्होंने चूहों पर सफल परीक्षण भी किया है। वे जल्द ही इसका प्रयोग इंसानों पर भी करेंगे।

कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का दावा पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन की ओर से किया गया है। इस वैक्सीन का नाम पिटगोवैक (PittGoVacc) रखा गया है। यहां की प्रोफेसर आंद्रिया गमबोट्टो ने बताया कि सार्स और मर्स के वायरस नए वाले कोरोना वायरस यानी कोविड-19 से काफी मिलते—जुलते हैं। इसलिए हमने तय किया कि इन तीनों के स्पाइक प्रोटीन (वायरस की बाहरी परत) को भेदना बेहद जरूरी है। जिससे इंसानों को वायरस से मुक्ति मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन को चूहे पर आजमा कर देखा गया है। जिसका परिणाम सकारात्मक आया है। प्रोफेसर आंद्रिया गमबोट्टो के अनुसार इस वैक्सीन की असर की वजह से चूहे के शरीर में एंटीबॉडीज पैदा हुए, जो कोरोना वायरस को रोकने में कारगर साबित हुए।

दावा है कि कोविड-19 कोरोना वायरस को रोकने के लिए शरीर में जितने एंटीबॉडीज की जरूरत होती है, ये वैक्सीन उतने बनाने में सक्षम है। इसके सकारात्मक रिजल्ट को देखते हुए जल्द ही इसका परीक्षण इंसानों पर शुरू किया जाएगाा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें