डीएम से मिलकर की विभिन्न मांग


गोरखपुर। बड़हलगंज उपनगर के विभिन्न ऐतिहासिक व पौराणिक मान्यताओं वाले स्थल के सौंदर्यीकरण व संरक्षण के लिए भाजपा नेता महेश उमर ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर विभिन्न मांग किया है।

श्री उमर ने जिलाधिकारी के विजेंद्र पण्डियन से मिलकर स्थानीय जलेश्वरनाथ मंदिर व मन्दिर के पोखरे को स्थानीय आस्था का केंद्र बताते हुए उसके सुन्दरीकरण की मांग की है। इसके अतिरिक्त श्री उमर ने भगवान राम के स्मृतियों से जुड़ी ऐतिहासिक चरण पादुका कुटी, 1857 की जंग में प्रथम शहीद राजा हरि प्रसाद मल्ल के किले के संरक्षण, उसमे स्मृति हाल, वाचनालय का निर्माण तथा नगर के मध्य में स्थित पं दीनदयाल चौक स्थित मूर्ति पर छतरी व पार्क के सुन्दरीकरण की मांग की है। श्री उमर ने बताया कि जिलाधिकारी ने बातों को गहनता से लेते हुए जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें