स्टाल के माध्यम से प्रस्तुत की उत्तर प्रदेश की बिभिन्न तस्बीर


*उन्नतशील किसानो समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित*
गाजीपुर-उत्तर प्रदेश व बालिका दिवस समारोह का आयोजन रविवार को जिला पंचायत सभागार में किया गया। इस क्रम में राइफल क्लब में 33 विभागों के स्टाल भी लगाए गए हैं। सभी विभाग स्टाल पर अपनी योजनाओं से संबंधित जानकारी व उत्पाद प्रदर्शित कर रहे थे और प्रदेश की नई तस्वीर दिखाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उन्नतशील किसानों सहित अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया गया।

यह प्रदर्शनी 26 जनवरी तक चलती रहेगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जमानियां विधायक सुनिता सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत हाल में आयोजित समारोह में सुनिता सिंह ने सभी विभागों से अपेक्षा किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इसी प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन तहसीलवार भी किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने गरीब, असहायएवं जरूरतमंदों को सरकार द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं का लाभ प्रदान करने की बात कही। सरिता अग्रवाल ने धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला एवं प्रदेश के विकास में सहयोग करने की अपील की।

मुख्य विकास अधिकारी ने उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने की प्रासंगिकता बताई और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि आमजन योजनाओं का लाभ लें, अगर किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो जिला प्रशासन उनके साथ है।  उत्कृष्ट कार्य वाले व प्रगतिशील किसान हुए सम्मानितःकरीमुद्दीनपुर निवासी प्रगतिशील किसान पंकज राय समेत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों व लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसमें प्रमुख रूप से नेहरू युवा केंद्र, मत्स्य विभाग, दुग्ध उत्पादन, कोविड-19, कृषि विभाग, पीएम आवास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, उद्यान विभाग आदि विभागों के पात्र लाभार्थियों को सम्मानित कियाबालिकाओं द्वारा स्वागत एवं विकास गीत प्रस्तुत किया गया।

शालिनी वर्मा द्वारा प्रस्तुत गीत ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी की प्रस्तुति पर सभी की आखें नम हो गईं। प्रदर्शनी स्थल पर मार्शल आर्ट के मेधावियों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। प्रसिद्ध लोकगीत गायक राकेश कुमार का देश भक्ति गीत सराहनीय रहा। प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी छाया देवी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए भावुक हो गईं एवं हृदय से सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, अजय कुमार गुप्ता सहायक उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, राकेश कुमार, मार्शल आर्टनर सुलेखा यादव उपस्थित थीं।


*इन विभागों ने लगाए हैं स्टाल*
जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास संस्थान, जिला ग्रामोद्योग विभाग, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, शिल्प कला, उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, नगर पालिका परिषद, बाल विकास विभाग, कुष्ठ नियंत्रण, जिला अंधता निवारण, जिला क्षय रोग विभाग, पंचायती राज विभाग, फाइलेरिया- मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, कौशल विकास, यूनियन बैंक, पशुपालन विभाग, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, जिला पंचायत, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, महाजन कृषि केंद्र, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, श्रम विभाग एवं खाद्य एवं रसद विभाग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें