VIDEO : बल्लेबाजी के लिये ट्रोल होने के बाद माही ने पकड़ा कमाल का कैच

राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को खेले गये मुकाबले में तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी, इस हार के बाद धोनी की टीम अंकतालिका में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है, चेन्नई के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में धीमी बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से टीम छोटा स्कोर ही खड़ा कर पाई, सीएसके के कप्तान धोनी को इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिये ट्रोल किया गया, हालांकि विकेट के पीछे माही ने एक बार फिर से सबको अपना मुरीद बना लिया।

माही ने पकड़ा कमाल का कैच
महेन्द्र सिंह धोनी आज अपना 200वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे थे, बल्लेबाजी करते हुए दूसरा रन लेने का जोखिम उठाने की वजह से वो रन आउट हो गये, उनकी टीम से कोई भी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सका, खुद धोनी ने 28 गेंदों में 28 रन बनाये, हालांकि जब राजस्थान की बल्लेबाजी की बात आई, तो विकेट के पीछे माही ने एक बार फिर से जलवा दिखाया।

https://twitter.com/kollisravan1/status/1318228542501498883?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1318228542501498883%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_1&ref_url=https%3A%2F%2Findiaspeaks.news%2F2020%2F10%2F20%2Fms-dhoni-catch-sanju-samson-shot-1020%2F

शानदार कैच
पांचवें ओवर में संजू सैमसन स्ट्राइक पर थे, दीपक चाहर की तीसरी गेंद पर संजू बाउंड्री चुराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तभी धोनी ने अंगूठा और सिर्फ एक उंगली की मदद से बेहद मुश्किल कैच लपका, और संजू को पवेलियन लौटना पड़ा, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, क्रिकेट फैंस का कहना है कि धोनी का ये वीडियो उनकी काबिलियत को साबित करने के लिये काफी है।

बल्लेबाजी की वजह से ट्रोल
मैच में माही धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे, वो बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश तो कर रहे थे, लेकिन सफल नही हो पा रहे थे, धोनी मुकाबले में रन आउट होकर पवेलियन लौटे, फैंस ने धोनी की स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाये, तरह-तरह के मीम्स शेयर किया, धोनी ने 28 गेंदों में 28 रन बनाये, जबकि वो आज मुकाबले में अच्छे समय में बल्लेबाजी के लिये आये थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें