VIDEO : राम मंदिर निर्माण में अक्षय कुमार ने कहा- मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू हो चुका है। ऐसे में देश भर से लोगों से चंदा लिया जा रहा है, जो एक अभियान के तौर पर चल रहा है। इसी निधि समर्पण अभियान में बॉलीवुड से संभवत: पहली भागीदारी देते हुए अक्षय कुमार ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें वे देशवासियों से राम मंदिर के लिए चंदा देने की अपील की है। हालांकि अक्षय ने कितना चंदा दिया इस बात का खुलासा नहीं किया है।

अक्षय बोले- हम भी गिलहरी और वानर बनें
अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है… अब योगदान की बारी हमारी है। मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे। जय सियाराम। वीडियो में अक्षय ने बताया कि वे अपनी बेटी को रामसेतु निर्माण में गिलहरी के योगदान की कहानी सुना रहे थे। उसी कहानी की तरह उन्होंने देशवासियों से गिलहरी और वानर बनने की अपील भी की है।

14 जनवरी से शुरू हुआ अभियान
राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने का अभियान 14 जनवरी से शुरू हुआ है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने निधि समर्पण अभियान के तहत 51 हजार का चेक देकर इस अभियान की शुरुआत की। जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी चंदा दिया था। राष्ट्रपति ने चेक के जरिए पांच लाख रुपये का चंदा ट्रस्ट को सौंपा था। इसके पहले साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने भी एक लाख रुपए समर्पित करने की घोषणा की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें