साइकिल से पोलिंग बूथ पहुंचे CM मनोहर लाल खट्टर, VIDEO हुआ वायरल

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित दिग्गज नेताओं ने सोमवार को लोकतंत्र में आहुति डाली। मुख्यमंत्री मनोहरल लाल साइकिल पर मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने पैतृक गांव राठीवास में अपने परिवार के साथ मतदान किया।

नारनौंद विस के गांव खांडा खेड़ी में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने परिवार सहित अपनी वोट डाली।  कैथल में कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह ने अपनी पत्नी गायत्री के साथ मतदान किया। जजपा नेता दुष्यंत चौटाला अपनी मां व पत्नी संग ट्रैक्टर पर वोट डालने पहुंचे। पूर्व मुख्यंत्री भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई ने पंचकूला, बबीता फौगाट ने बलाली व सोनाली फौगाट ने लाइन में खड़े होकर आम मतदाता की तरह मत का प्रयोग किया।

देखे VIDEO

इसके अतिरिक्त जगाधरी से विस अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर, हलोपा पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने सिरसा, करनाल सांसद संजय भाटिया व भाजपा उम्मीदवार प्रमोद विज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा ने ग्रामीण महिलाओं के साथ पारंपरिक लोक गीत गाकर अपने मत का प्रयोग किया। भिवानी में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं प्रत्याशी किरण चौधरी, उनकी बेटी एवं पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, अंबाला छावनी में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने अपने पैतृक गांव ढाकला में अपना मतदान किया। सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने अपने गांव समसपुर गामड़ा में अपना वोट डाला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें