VIDEO : कोतवाली का निरीक्षण करना CO साहब को पड़ा महंगा, घोड़े पर बैठते ही हो गए धड़ाम

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले की बुढ़ाना कोतवाली का घोड़े पर बैठकर निरीक्षण करने पहुंचे सीओ साहब को ये कवायद भारी पड़ गई। अचानक घोड़ा बेकाबू हुआ और सीओ साहब देखते देखते जमीन पर आ गिरे। इसी बीच किसी ने ये सारा नजारा कैमरे में कैद कर लिया।

दरअसल गुरुवार को बुढ़ाना कोतवाली में एसएसपी अभिषेक यादव निरीक्षण करने के लिए पहुंचने वाले थे। जिसके चलते कोतवाली में साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई थी। इसी बीच किसी कारण से एसएसपी साहब तो कोतवाली नहीं पहुंचे लेकिन बुढ़ाना सीओ विजय प्रकाश घोड़े पर सवार होकर निरीक्षण करने पहुंच गए। लेकिन काले घोड़े पर निरीक्षण के दौरान कोतवाली में घुड़सवारी करना उन्हें उस समय भारी पड़ गया, जब घोडा बेकाबू हो गया और सीओ विजय प्रकाश सिंह ज़मीन पर जा गिरे।

गनीमत रही कि इस हादसे में सीओ साहब को कोई चोट नहीं आई। घटना के समय कोतवाली में मौजूद किसी व्यक्ति ने ये सब नजारा अपने मोबाईल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद ये वीडियो चर्चा का विषय बन गई। हालांकि इस संबंध में सीओ विजय प्रकाश से बात की गई तो उनका कहना था कि अचानक घोड़े के बेकाबू होने के कारण ये हादसा हुआ। बोले ऐसे हादसे होते रहते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें