VIDEO : जानें क्यों इस खिलाड़ी के कैच ने क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मचा दिया तहलका

बिग बैश लीग में वो सबकुछ हो रहा है जो एक क्रिकेट फील्ड पर देखने के लिए फैंस हमेशा इंतजार करते हैं. गुरूवार को बीबीएल के एक मैच में मैट रेनशॉ ने एक ऐसा बेहतरीन कैच लिया जो अब विवादों में आ गया है. रेनशॉ ने बाउंड्री लाइन से बाहर रहकर कैच लिया. इसके बाद अब इस कैच को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल 15वें ओवर में होबार्ट हरीकेन्स की इनिंग्स चल रही थी और मैच था ब्रिसबेन हीट के खिलाफ. वेड 61 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उन्होंने एक बड़ा शॉट खेला जिसे रेनशॉ ने बाउंड्री लाइन पर लपक लिया. इसके बाद वो बाउंड्री पार कर गए लेकिन तब गेंद हवा में थी. एक बार फिर उन्होंने गेंद को हवा में उछलकर बाउंड्री लाइन से बाहर ही गेंद को अंदर कर दिया जिसे दूसरे खिलाड़ी ने कैच कर लिया.

इसके बाद सभी को कंफ्यूजन हो रही थी और कोई नहीं समझ पा रहा था कि ये आउट है या नॉटआउट. पहले तो थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया लेकिन फिर इसके बाद वेड को आउट दे दिया गया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.

बता दें कि साल 2017 के क्रिकेट के नियम के अनुसार रेनशॉ का कैच लीगल है. वहीं नियमों की मानें तो एक फील्डर बाउंड्री लाइन से बाहर से कैच ले सकता है जबतक उसका पांव ग्राउंड को न छुए. तो ऐसे में अगर मानें तो मैथ्यू वेड का लिया गया कैच पूरी तरह जायज है क्योंकि आईसीसी के नियम यही कहते हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें