VIDEO : बीएयू प्रशासन की मनमानी के खिलाफ 300 से अधिक संविदाकर्मियों का हल्ला बोल

बिना नोटिस कर्मीयों को ड्यूटी करने से रोका, वेतन की मांग पर हंगामा

बीबीएयू सुरक्षा इंचार्ज गजानंद पांडेय के कारनामें से कर्मचारियों में रोष

लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का एक और अमानवीय कारनामा सामने आया है। बीबीएयू में तैनात 300 से अधिक संविदा कर्मीयों को दो महीने से वेतन नहीं मिला। अब बिना नोटिस जारी किये ड्यूटी करने से रोका जा रहा है। प्रशासन के इस फैसले से नाराज कर्मीयों ने विवि गेट-1 पर जमकर हंगामा किया। उधर बीबीएयू सुरक्षा इंचार्ज गजानंद पांडये पर आरोप है कि इंचार्ज के निर्देश पर ही विवि के सभी गेट को बंद कर दिया गया है और कर्मियों को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

बीबीएयू में पिछले महीने 100 से अधिक स्टाफ़ कर्मीयों की छटनी की जानकारी सामने आ रही थी आज छटनी का एक पहलू सामने देखने को मिला। जब बड़ी संख्या में मौजूद स्टाफ़ कर्मीयों ने विवि गेट पर जमकर हंगामा करने लगे। रजिस्ट्रार ऑफिस में तैनात स्टाफ़ आनंद पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पिछले दो महीने से हम सभी के वेतन पर रोक लगा दी गई है। आज ड्यूटी पर जाने से रोका गया। प्रशासन से जब वेतन की मांग की जाती है तो नौकरी से निकालने दबाव बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि आज हम सभी यहां वेतन की मांग पर इकट्ठा हुए हैं। प्रशासन द्वारा जबतक वेतन की मांग पर अमन नहीं किया जाता तबतक यहीं रहेंगे।

एक स्टाफ़ कर्मी ने बताया कि विवि में सभी शिक्षकों के वेतन समय से मिल रहे हैं। यहां तक कि सुरक्षा गार्डों के वेतन भी समय से दिया जा रहा है। लेकिन हम सभी के वेतन देने के लिए बीबीएयू के पास पैसे नहीं है। उन्होंने सुरक्षा इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए बताया कि इंचार्ज के निर्देश पर गार्ड हम लोगों को अंदर जाने नहीं दे रहे हैं। जबकि इससे पहले ड्यूटी पर जाने से कोई नहीं रोकता था। ऐसे में सुरक्षा इंचार्ज और प्रशासन का यह अमानवीय रवैया है। विवि सुरक्षा इंचार्ज प्रो गजानंद पांडये से इस मामले पर जानकारी लेनी चाही तो कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और कहा कि यह मामला किसी दूसरे प्रशासन का है।

देखे ViDEO

https://youtu.be/uBp9dm2uPcg

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें