VIDEO: लालू की ऐसी जबरदस्‍त मिमिक्री, तालियां बजाकर लोगों ने की युवक की तारीफ

पटना में भरी वर्षा के कारण हुए जलजमाव को एक सप्ताह हो गया लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे इलाके हैं जहाँ अभी भी दो से तीन फिट पानी जमा है जो सड़ चुका है और उस में से दुर्गन्ध आ रही है जिससे वहां रहने वालों की जिंदगी नारकीय हो गई है. सब से प्रमुख रिहायशी इलाका राजेंद्र नगर में अभी भी जलजमाव है और लोग अपने- अपने घरों में काला पानी जैसी कैद झेल रहे हैं. वही इस  बीच सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। यह युवक लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री करते हुए मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को खरी-खरी सुना रहा है। इस VIDEO को प्रशांत कुमार नामक एक शख्स ने शेयर किया है जिसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं। मिमिक्री करने वाले युवक का नाम कृष्ण यादव बताय जा रहा है और यकीन मानिए लालू की ऐसी मिमिक्री आपने पहले नहीं देखी होगी। वीडियो देखने के लिए सबसे नीचे की स्‍लाइड पर जाएं।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक वर्तमान में बाढ़ की समस्या पर लालू यादव की मिमिक्री कर रहा है। कृष्णा राजनीति शास्त्र के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। कृष्णा शहर के भीतर बाढ़ के बीच एक ट्रैक्टर पर खड़े हैं और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की आवाज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं।

युवक के इस अंदाज को देख वहां मौजूद लोग तालियां बजाते भी नजर आ रहे हैं।  इस दौरान लोग उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने का आग्रह करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, कृष्णा यादव बड़े ही सौम्यता से मोदी की मिक्री करने मना कर देते हैं। लालू के इस सटिक अंदाज को अपने भीतर उतारने वाले कृष्णा की फैन-फॉलोविंग भी देखते- देखते काफी बढ़ गई है। लोग उनके इस टिप्पणी की जमकर सराहना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इस वीडियो पर जबरदस्त टिप्पणियां पढ़ने को मिल रही हैं।

https://twitter.com/SShaurya19/status/1179813883441078272

https://twitter.com/bolkahangayethe/status/1180000999274008581

वहीं वीडियो वायरल होने के संबंध में कृष्णा यादव का कहना है कि वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का मेरा कोई मकसद नहीं था। यह केवल एक संयोग था। पटना के रहने वाले कृष्णा ने कहा कि वायरल होने से बेहद खुश हैं। वह एक एक्टर बनना चाहते हैं और वीडियो से मिलि प्रसिद्धी उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने में सहायक सिद्ध हो सकती है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें