VIDEO : धू-धूकर जल गया पटना का पुलिस स्टेशन, सिपाहियों का बैरक जलकर खाक

राजधानी पटना के कोतवाली पुलिस स्‍टेशन में गुरुवार की सुबह भयानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन भारी नुकसान हुआ है. माल खाना में रखे सारे कागजात जल कर राख हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी है. बताया जाता है कि आग खाना बनाते समय हीटर से उठी चिंगारी के कारण आग लगी है.

मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह कोतवाली पुलिस स्‍टेशन की उपरी मंजिल से आग की लपटें निकलने लगीं. देखते-देखते पूरी उपरी मंजिल लपटों से घिर गई. आनन-फानन में उसे खाली किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया.

अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं, लेकिन भारी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस के कई महत्‍वपूर्ण कागजात खाक हो गए हैं। अगलगी के दौरान घटना-स्‍थल पर अफरा-तफरी मच गई. वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पुलिसकर्मी अपने कमरे में हीटर पर खाना बना रहा था. इसी दौरान शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने एक कपड़े को छू लिया। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया.

देखे VIDEO

https://www.youtube.com/watch?v=TrdrTJB8UuI

.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें