VIDEO : राज्यसभा में हंगामे पर घिरे AAP के संजय सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक

राज्यसभा ने ध्वनिमत से रविवार को कृषि बिलों को पास कर दिया। लेकिन उससे पहले विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इसका एक वीडियो सामने आने के बाद से आप (AAP) के सांसद संजय सिंह की सोशल मीडिया में आलोचना हो रही है। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि राज्यसभा में जो कुछ भी हुआ वह दुखद, शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण था।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “संसद में मार्शल का गला दबाकर मारते संजय सिंह। बाद में घूँसों से मार्शल पर हमला किया।”

एक यूजर प्रशांत पटेल उमराव ने ट्वीट कर कहा है, “संजय सिंह ने राज्यसभा में मार्शल का गला दबाया और घूँसों से मार्शल पर हमला किया। माइक तोड़ना, बिल की कॉपी फाड़ना और सभापति की टेबल पर अभद्रता करके डेरेक ओ ब्रायन व संजय ने अपनी पुरानी आदतों का परिचय दिया है। इनका यह कृत्य किसी भी प्रकार से विद्वत राज्यसभा के अनुकूल नहीं है।”

बता दें कि राज्यसभा में बिल का विरोध करते हुए विपक्षी सांसद वेल तक पहुँच गए थे। कोविड-19 के खतरे को भुलाते हुए धक्‍का-मुक्‍की भी हुई। तृणमूल कॉन्ग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उप सभापति के सामने रूल बुक फाड़ने की कोशिश की। इस दौरान ब्रायन उप सभापति हरिवंश के बिल्कुल ही करीब पहुँच गए। वहाँ खड़े मार्शल ने बड़ी ही मुश्किल से उन्हें हटाया।

राजनाथ सिंह ने संसद में हुए हंगामे की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “राज्यसभा में जो हुआ वह दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक था। सदन में चर्चा की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी होती है, लेकिन विपक्ष का यह भी कर्तव्य है कि वह अनुशासन बनाए रखे।”

राजनाथ ने कहा, “लोकसभा या राज्यसभा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। राज्यसभा में ऐसा होना और भी बड़ा मामला है।” उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा,”अफवाहों के आधार पर किसानों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। सदन में जो हुआ, वह उसकी गरिमा के खिलाफ था।”

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने अपने हैंडल से एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है, “भाजपा के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ सबसे आगे रहकर पूरे दम के साथ किसानों की आवाज बने सांसद संजय सिंह। सड़क से लेकर संसद तक देश के किसानों की आवाज उठाएँगे। संघर्ष जारी रहेगा।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें