लोकतंत्र को मजबूत करने की आधारशिला मतदान: जिलाधिकारी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने अधिकारियों को दिलायी मतदाता शपथ

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज, संगम इण्टरनेशनल कालेज, न्यू एंजिल्स कालेज, मालती इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं ने गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मतदाताओं को मतदाता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्र के रूप में भारत देश विकसित हुआ है।

उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 70 वर्ष पूर्व किया गया था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरूआत में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया जाता था लेकिन अब इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान का कार्य किया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता ने भी लोगों को आने वाले समय में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया जिससे लोकतंत्र मजबूत हो। इस दौरान संगीत गायन, पेन्टिग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को जिलाधिकारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निर्वाचन में सराहनीय कार्य हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें