बरेली में मंगाए थे जूते लगा दिया ऑनलाइन चूना

बरेली। ऐमेज़ॉन की साइट से ऑनलाइन शॉपिंग करके मंगाए गए जूतों को वापस करते समय युवक ठगी का शिकार हो गया। साथ ही कंपनी के एक अधिकारी के बताए गए नियमों को फॉलो किया और उसके खाते से एक लाख रूपए काट लिए। बाद में उसने जब उस नंबर से बात करनी चाही तो किसी ने उस का फोन नहीं उठाया। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में जाकर ऐमेज़ॉन के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। 

थाना शेरगढ़ बैरम नगर निवासी हाशिम खान पुत्र असगर खान ने ऐमेज़ॉन कंपनी से 19 मार्च को ऑनलाइन जूते मंगाए थे। ऑर्डर के कुछ दिनों बाद कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉक डाउन हो गया इस बीच पीएम मोदी द्वारा जारी किए गए जनता कर्फ्यू के बाद ऑनलाइन स्टोर्स ने ज़्यादातर ऑर्डर कैंसल किए इस दौरान हाशिम का भी ऑर्डर कैंसल किया गया। ऑर्डर कैंसल होने पर हाशिम के पास फोन आया कि आप पैसे वापस लेंगे या जूता लेंगे।

इस बीच हाशिम ने पैसे वापस मांगे। पैसे वापस लेने के लिए उसने कंपनी द्वारा की गई काल को फॉलो कर उस पर दिए गए नियमों को फॉलो करने को कहा। उधर से कंपनी के एक अधिकारी ने बात की। उसके खाते से चार बार में करीब एक लाख रुपए काट लिए गए। इसकी शिकायत उसने तुरंत कंपनी में की। लेकिन जब उधर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उसने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर  धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के लिए गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें