करोड़ों की लागत से बन रही पानी टंकी, केवलपुर गांव मे पानी टंकी का कार्य पूरा

रूपईडीहा कस्बे मे लेखपाल की शिथिलता के कारण नही मिल रही जमीन

रूपईडीहा/बहराइच। केवलपुर ग्राम सभा व रुपईडीहा नगर वासियों को शुद्ध पेयजल प्रदान करने के लिए बहराइच जल निगम द्वारा केवलपुर व रुपईडीहा में 2 पानी टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी सहायता से रुपईडीहा के घर घर में 400 से 450 फीट जमीन के नीचे से शुद्ध पेयजल लोगों की सप्लाई दी जायेगी। इस जल वितरण प्रबंधन प्रणाली परियोजना का कार्य काफी समय से चल रहा है। लेकिन यह परियोजना अभी पूरी तरह साकार नहीं हो पाई है। जिसमें सबसे बड़ा कारण यह है कि जल निगम को जमीन हैंडोवर ना हो पाना।

केवलपुर में एक वाटर टैंक, दो नलकूप के साथ ही पाइप लाइनों भी बिछाए गए। यानी केवलपुर में वाटर सप्लाई का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। मात्र पाइप लाइनों में जल प्रवाह होना बाकी है। लेकिन रुपईडीहा कस्बे में 03 नलकूप बोर किए जा चुके हैं। जो 400 से 450 फिट गहरे हैं। 03 नलकूपों की जमीन लेखपाल द्वारा अभी शिथिलता बरतें जाने के कारण जल निगम के हैंडोवर नहीं हो पाई है। जिसके कारण 03 नलकूप बोर नहीं हो पाए हैं। अधिशासी अभियंता आरबीराम ने बताया कि कस्बे में 80 परसेंट पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। पानी टंकी का अभी कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है। सभी नलकूपों को सीडब्लूआर से जोड़ा जाएगा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जमीन चिन्हित ना हो पाने के कारण जल निगम द्वारा बाहर से मंगायी गयी बड़ी-बड़ी मशीनें को वापस भेजा पड़ा।

जिसका आने-जाने का व्यय बेकार चला जाता है। हमें जमीन लेखपाल द्वारा हैंडओवर होनी है। जिस पर लेखपाल द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। सहायक अभियंता संदीप जयसवाल व रेहान फारुकी के जिम्मे जल वितरण प्रबंधन प्रणाली केवलपुर ग्राम सभा की है। बार-बार इनके अथक प्रयास के बाद भी जमीन ना मिल पाने के कारण ये परियोजना को अंतिम रूप नहीं दे पा रहे है। उन्होने बताया कि रुपईडीहा कस्बे में पानी की बेहद कमी है। यह परियोजना 06 से 6.5 करोड़ के बीच की है। कस्बों में भी पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं।

रुपईडीहा के स्वच्छता एवं विकास समिति के अध्यक्ष रमेश अमलानी ने बताया कि उन्होंने जल निगम व पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट से मांग की है कि रुपईडीहा के स्टेशन रोड पर निर्मित होने वाली सीसी सड़क बनने से पहले दोनों अभियंताओं की आपस में बातचीत हो जाए। जिससे जल वितरण प्रबंधन प्रणाली में प्रयोग किए जाने वाले पाइपों को बिछाया जा सके। इस बाबत एक प्रार्थना पत्र उन्होंने दोनों ही विभागों को देकर सूचित किया है। इसी प्रकार कस्बे समाजसेवी डॉ उमाशंकर वैश्य, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय मित्तल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ,महामंत्री संजय वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष रतन अग्रवाल, गज्जू सोनी, रईस अहमद, इरशाद हुसैन आदि लोगों ने मांग की है कि जमीन की जल्द ही व्यवस्था करायी जाये। जिससे नलकूपों की खुदाई कर नलकूप लगाए जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें