पता भी नहीं चलता और बैंक वसूलते हैं खाताधारक से फीस.. जानियें कैसे !

आज के समय में बैंक खाता अनिवार्य हो गया है। केंद्र और राज्य सरकार सभी तरह की योजनाओं के लाभ भी अब सीधे बैंक खातों में ही डालते हैं लोगों को लगता है कि बैंक ने कई सर्विस मुफ्त में दे रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि बैंक आपका खाता चलाने के बदले में कई तरह के फीस वसूलते हैं?

“बैंक अपनी हर सेवा के लिए ग्राहकों से शुल्क वसूलते हैं सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने से लेकर बैंक अकाउंट को बंद कराने तक के लिए बैंक आपके खाते से चार्ज काट लेते हैं।“हम आपको ऐसे ही कुछ चार्जेज के बारे में बता रहे हैं, जिन्‍हें बैंक आपसे वसूलते तो हैं, लेकिन उनकी जानकारी आमतौर पर ग्राहकों को देते नहीं हैं।

कैश जमा करने पर बैंक में देना होता है चार्ज

कुछ बैंक है जो तय सीमा से ज्यादा कैश डिपॉजिट करने पर चार्ज लगाया जाता है। ज्यादातर बैंकों में पहले कुछ ट्रांजैक्शन फ्री होते हैं लेकिन बाद में इसके ट्रांजैक्शन पर भुगतान करना पड़ता है. यह 50-150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन हो सकता है।

दूसरे के खाते में फंड ट्रांसफर करने पर

जहां NEFT और RTGS पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाता है लेकिन Immediate Payment Service (IMPS) ट्रांजैक्शन पर अभी भी बैंक चार्ज वसूलते हैं। आमतौर पर इसमें चार्ज 1 रुपये से लेकर 25 रुपये तक रहता है।

ATM, Debit Card और चेक के उपयोग पर चार्ज

RBI के मुताबिक, बैंक एक महीने में ATM से 5 ट्रांजैक्शन तक कोई चार्ज नहीं वसूलते हैं लेकिन इससे ज्यादा ट्रांजैक्शन होने पर आपसे चार्ज वसूला जाएगा। 5 ट्रांजैक्शन से अधिक होने पर बैंक प्रति ट्रांजैक्शन 8-20 रुपये लेते हैं. यह निर्भर करता है कि किस तरह का ट्रांजैक्शन है।

इसके अलावा अगर आपका कार्ड खो जाता है सके बदले में नया कार्ड जारी करने पर भी आपसे 50-500 रुपये चार्ज वसूला जाता है. साथ ही ATM भूलने पर नया ATM पिन लेने पर भी चार्ज वसूलते हैं। चेक क्लीयरिंग पर भी बैंक 150 रुपये प्रति चेक चार्ज लेते हैं।

मैसेज Alerts and Instructions (अलर्ट और दिशा-निर्देश)

बैंक SMS अलर्ट सुविधा भी मुहैया कराते हैं। जिसमें बैंक ये सर्विस फ्री में नहीं देते हैं बल्कि इसके लिए भी 15 रुपये महीना लेते हैं भले यह अमाउंट कुछ पैसे हो लेकिन करोड़ों के खाता ग्राहकों से यह कुछ पैसे ही लाखों रुपए में कन्वर्ट हो जाते हैं और यही बैंक की गाढ़ी कमाई है।

चेक का स्टेटस जानने का भी लगता है पैसा

अगर आप अपने चेक का स्टेटस जानना चाहते हैं, तो कई निजी बैंक इसके लिए भी आपकी ही जेब से चार्ज वसूलते हैं। इस सर्विस के लिए बैंक 25 रुपए तक वसूलते हैं। आमतौर पर यह फीस रनिंग चेक का स्टेटस जानने पर नहीं देनी होती है लेकिन यदि आप किसी पुराने चेक का स्टेटस पता करते हैं, तब आपको यह फीस देनी होती है।

मिनिमम बैलेंस चार्ज भी लगता है

सेविंग अकाउंट में कुछ मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो बैंक आपसे पेनाल्टी वसूल करता है। हर बैंक अलग अलग पेनाल्टी वसूल करता है। अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं बैंकों की कमाई कितनी होती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें