कोरोना की जानकारी के लिए जारी हुआ व्हाट्सएप नंबर, अब यहाँ मिली पूरी जानकारी

• व्हाट्सएप नंबर 9013151515 से कोई भी पा सकता है पूरी सूचना

• अफवाहों पर विराम लगाने के लिए डबल्यूएचओ ने जारी किया है नंबर

लखनऊ.   विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने झूठी खबरों और अफवाहों पर विराम लगाने के लिए एक अनोखी पहल की है। डबल्यूएचओ ने वायरस कोविड -19 से संबंधित ताजा जानकारी के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इस व्हाट्सएप फोन नंबर पर +91 90131 51515 पर सिर्फ आपको नमस्ते लिखकर मैसेज करना होगा। कुछ देर स्वतः इस नंबर से जवाब आ जाएगा।
डबल्यूएचओ के व्हाट्सएप फोन नंबर पर अंग्रेजी में हाय, या हैलो या फिर हिन्दी में नमस्ते लिखकर मैसेज करना है। कुछ देर स्वतः जवाब आएगा कि नमस्ते, यह भारत सरकार द्वारा बनाया गया कोरोना वायरस (COVID-19) हेल्पडेस्क है। इसका इस्तेमाल जागरूकता बनाने और आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा में मदद करने के लिए करें। इसी मैसेज में लिखा होगा कि कृपया सवाल टाइप करें या निम्नलिखित विकल्प में से चुनें।

विकल्प के रूप में एक से सात तक सवालों यानि 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 की सूची होगी। जैसे कोरोनावायरस पर नवीनतम अपडेट और अलर्ट के लिए 1 टाइप कर भेजें। इसी तरह कोरोनावायरस क्या है और इसके लक्षण जानने के लिए 2 टाइप करें। यह बीमारी कैसे फैलती है इसके लिए 3 लिखकर भेजना होगा। मैसेज 4 के जवाब में पता चलेगा कि कोरोनावायरस के जोखिम को कैसे कम करें। इसी तरह एम्स के विशेषज्ञों से सलाह के लिए 5 टाइप करना होगा। यदि आप राज्य और भाषा विशिष्ट चैटबॉट (गुजरात, महाराष्ट्र) आदि चाहते हैं तो आप 6 लिखकर भेज दें। सहायता कहां से मिलेगी इसके लिए 7 टाइप करना होगा। पूरी जानकारी कुछ सेकंड में आए जाएगी।
हिन्दी में जानकारी प्राप्त करने के लिए हिन्दी लिखकर भेजना होगा। साथ यह भी बताया जाएगा कि किसी भी आपात स्थिति के लिए, 011-23978046 या टोल-फ्री नंबर: 1075 ईमेल: ncov2019@gov.in पर संपर्क करें।

अन्य देशों की भी ले सकते हैं खबर

कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप से पूरी दुनिया त्रस्त है। किस देश में यह बीमारी कितना कहर बरपा रही है। इसके लिए आप वेबसाइट https://www.covidvisualizer.com/ की मदद ले सकते हैं। इस वेबसाइट के खुलते ही घूमती हुई पृथ्वी नजर आएगी जिस पर विभिन्न देशों के नक्शे बने हैं। आपको जिस देश की भी जानकारी चाहिए उस पर क्लिक करने से उस देश में कोरोना संबंधी पूरा आंकड़ा सामने आ जाएगा। इसमें देश का नक्शा, जांच प्रक्रिया से गुजर चुके लोगों की संख्या, कुल मरीजों की संख्या, कोरोना से मृत्यु होने वालों की संख्या और कोरोना ग्रस्त होने के बावजूद इससे ठीक होने वालों की संख्या आ जाएगी। इसके साथ ही क्लिक करते समय उस दिन उस देश के मरीजों और उससे मरने वालों की संख्या भी पता चल जाएगी। वहीं इसी वेबसाइट पर पूरी दुनिया में कोविड – 19 से ग्रस्त मरीजों की संख्या, इस बीमारी से मौत होने वालों की संख्या और बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या पता चलती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें