भारत में कहां, कितना फैला कोरोना, यहां देखिए पूरी लिस्ट

भोपाल । मध्यप्रदेश में को रोना की ग्रोथ रेट देश में सबसे कम और संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 76 फीसदी से अधिक है। इसके बावजूद यहां नये मामलों में कमी नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में रिकार्ड 409 नये मामले सामने आए हैं, जबकि सात लोगों की मौत हुई है। एक दिन में इतनी संख्या में पहली बार इतने मरीज मिले हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 16 हजार से पार पहुंच गई है। अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 16,036 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 629 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन में बताया गया है कि बुधवार को प्रदेशभर में 10,787 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 409 रिपोर्ट पॉजिटिव और 10,378 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 157 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 16,036 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 4998, भोपाल 3225, उज्जैन 871, मुरैना 833, ग्वालियर 712, नीमच 470, जबलपुर 462, सागर 423, बुरहानपुर 416, खंडवा 367, खरगौन 333, भिण्ड 313, देवास 242, धार 189, रतलाम 195, मंदसौर 145, बड़वानी 153, रायसेन 113, राजगढ़ 106, श्योपुर 93, बैतूल 87, शाजापुर 75, छिंदवाड़ा 69, रीवा 68, टीकमगढ़ 80, छतरपुर 60, विदिशा 68, पन्ना 57, दमोह 53, शिवपुरी 98, अशोकनगर 55, दतिया 53, हरदा 58, सतना 46, होशंगाबाद 44, बालाघाट 42, नरसिंहपुर 35, डिंडौरी 31, अनूपपुर 29, कटनी 27, गुना 28, शहडोल 24, सीहोर 35, झाबुआ 28, सीधी 27, सिंगरौली 27, आगरमालवा 19, सिवनी 17. निवाड़ी 11, उमरिया 11, अलीराजपुर 09 और मंडला 06 मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में बुधवार को कोरोना से सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में तीन इंदौर, दो भोपाल, एक नीमच और एक टीमकगढ़ का निवासी है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 629 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 252, भोपाल 115, उज्जैन 71, बुरहानपुर 23, खंडवा 17, जबलपुर 14, खरगौन 15, ग्वालियर 03, धार 08, मंदसौर 09, नीमच 08, सागर 22, देवास 10, रायसेन 05, होशंगाबाद 04, सतना 02, आगरमालवा 02, झाबुआ 01, अशोकनगर 01, शाजापुर 03, दतिया 01, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 02, उमरिया 01, रतलाम 06, बड़वानी 03 मुरैना 05, राजगढ़ 06, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 04, रीवा 01, गुना 02, हरदा 03, कटनी 03, सीधी 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह बताई गई है कि राज्य में अब तक 11,987 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और वे स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 3420 हैं।

दिल्ली में कोरोना के 2033 नए मामले, आज 48 की मौत 

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज कोरोना से 48 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3213 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 104864 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3982 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। 
 दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 104864 मामले सामने आ चुके हैं।

इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में आज कोरोना से 48 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3213 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3982 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 78199 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। दिल्ली में 23452 अभी एक्टीव केस हैं। वहीं जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 458 है। वहीं दिल्ली में 14661 लोगों को होमेआईसोलेसन में रखा गया है। वहीं दिल्ली में 701859 लोगों की अबतक कोरोना  जांच हुई है। 

बंगाल में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, एक दिन में 986 लोग पॉजिटिव
कोलकाता, । पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार ने बुधवार को सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। इसके साथ ही यहां रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है। यहां अब रिकवरी रेट 66 से गिरकर 65.62 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

बुधवार को अब तक के सर्वाधिक 986 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटे के दौरान 986 नए लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं जिसकी वजह से पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या बढ़कर 24823 पर पहुंच गई है। इनमें से 501 लोग एक दिन के अंदर स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिसकी वजह से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 16291 हो गई है। चिंता की बात यह भी है कि पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 827 पर पहुंच गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़कर 7705 पर पहुंची है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 10386 लोगों के सैंपल जांच किए गए हैं। अब तक कुल 572523 लोगों के नमूने की जांच हुई है जिनमें से महज 4.34 फ़ीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि रिकवरी रेट में कमी चिंता का‌ सबब है। विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक संख्या में सैंपल जांचे जा रहे हैं। इसी वजह से पीड़ितों की संख्या भी बढ़ रही है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार के पार
जयपुर । राजस्थान में कोरोना से 10 और मरीजों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 3, कोटा में 2, अजमेर, बीकानेर, दौसा, जोधपुर व सवाई माधोपुर के 1-1 संक्रमित शामिल है। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 482 हो गया है। राज्य में बुधवार रात तक 659 नए संक्रमित मिलने के साथ कुल संक्रमितों की तादाद 22 हजार 63 हो गई हैं। 

जोधपुर में 143, अलवर में 126, जयपुर में 67, बीकानेर में 49, पाली में 32, बाड़मेर व राजसमंद में 27-27, भरतपुर व नागौर में 24-24, उदयपुर में 17, जालोर व झुंझुनूं में 16-16, कोटा में 14, दौसा में 12, भीलवाड़ा व धौलपुर में 11-11, अजमेर व अन्य प्रदेशों के 8-8, सिरोही में 4, चूरू व सीकर में 3-3, चित्तौडग़ढ़, हनुमानगढ़, जैसलमेर, करौली, प्रतापगढ़ व टोंक में 2-2 तथा डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, झालावाड़ में 1-1 नया संक्रमित मिला। प्रदेश में अब तक 16 हजार 866 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 16 हजार 493 लोग घरों को लौट चुके हैं।

महाराष्ट्र: एक दिन में मिले 6603 कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 2,23,724

मुंबई । महाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में 6603 कोरोना मरीज पाए गए हैं। इससे सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 2,23,724 हो गई है। आज राज्य में एक दिन में 198 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढक़र 9448 हो गई है। राज्य में कोरोना से अब तक 1,23,192 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि आज सूबे में हुई 198 लोगों की मौत हुई है। आज मुंबई में 62 लोगों की मौत के साथ ठाणे मंडल में 107 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

इसी तरह नासिक मंडल में 16, पुणे मंडल में 52, कोल्हापुर मंडल में 5, औरंगाबाद मंडल में 11, लातूर मंडल में 3, आकोला मंडल में 3, नागपुर मंडल में 1 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुंबई में आज कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र 87,856 हो गई है। मुंबई में अब तक 5064 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह राज्य में आज 4634 लोग कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ्य हुए हैं। इन सभी को उनके घर वापस भेज दिया गया है।

राज्य में अब तक 1,23,192 लोग कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ्य हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ठाणे मंडल में 1,55,578, नासिक मंडल में 13,091, पुणे मंडल में 36,656, कोल्हापुर मंडल में 2573, औरंगाबाद मंडल में 8485, लातूर मंडल में 1464, आकोला मंडल में 3366, नागपुर मंडल में 2358 और अन्य राज्यों के 153 मरीजों का इलाज महाराष्ट्र में जारी है। 

केरल में एक दिन सबसे अधिक 301 कोरोना संक्रमित मिले

तिरुवनंतपुरम। केरल में एक ही दिन में 300 से अधिक कोरोना के मामले दर्ज करने का रिकॉर्ड बना है। इनमें से सबसे अधिक मामले तिरुवनंतपुरम जिले में मिले हैं।बुधवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पत्रकारों बताया कि राज्य में आज एक दिन में अब तक सबसे अधिक 301 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,  इनमें से 90 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये हैं। आज के इन 301 लोगों में तिरुवनंतपुरम जिले में 64, मलप्पुरम में 46, त्रिशूर और पलक्कड़ में 25, कन्नूर में 22, इडुक्की में 20, अलप्पुझा में 18, कोट्टायम में 17, एर्नाकुलम में 16, कोझीकोड में 15, वायनाड में 14, कोल्लम में सात, पठानमथिट्टा में सात और कासरगोड में चार मामले शामिल हैं। आज दर्ज किए गए कोरोना मामलों में 99 विदेश से लौटे हैं।

इनमें सऊदी अरब के 34, यूएई के 24, कुवैत के 19, कतर के 13, ओमान के छह, बहरीन के दो और कजाकिस्तान का एक व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा  95 व्यक्ति दूसरे राज्यों से लौटे हैं, जिनमें कर्नाटक से 25, तमिलनाडु से 25, पश्चिम बंगाल से 16, महाराष्ट्र से 12, दिल्ली से 11, तेलंगाना और गुजरात से तीन, छत्तीसगढ़ से दो और असम और जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1,85,546 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 1,82,409 लोग एकांतवास में हैं, जबकि 3,137 अस्पतालों में हैं। 

उत्तराखंड में 28 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, राज्य में कुल 534 एक्टिव केस
देहरादून । उत्तराखंड में आज 28 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है जबकि 29 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 534 एक्टिव केस हैं। राज्य के अपर सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।

राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम ने बुधवार शाम 7.00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि आज राज्य में 28 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें देहरादून में नौ, हरिद्वार में छह, नैनीताल में छह, पौड़ी में चार, ऊधम सिंह नगर में तीन और उत्तरकाशी में चार मरीज हैं। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली-एनसीआर, मुजफ्फरनगर और हरियाणा की है। हालांकि तीन मरीजों की मौत होने की जानकारी भी मिली है।

सुशील तिवारी राजकीय हॉस्पिटल, हल्द्वानी में 79 साल के एक पुरुष मरीज की मौत हो गई जबकि जौलीग्रांट के हिमालयन इंस्टीट्यूट में 52 वर्षीय एक व्यक्ति की और कोटद्वार के बेस हास्पिटल में 51 वर्षीय एक पुरुष मरीज की मौत हो गई।  इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने की संख्या बढ़कर 46 हो गई। अब तक राज्य से 28 मरीज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही बाहर जा चुके हैं। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,258 हो गई। 

बिहार में कोरोना का महाविस्फोट, एकमुश्त मिले 749 संक्रमित मरीज

पटना, । बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण ने महाविस्फोटक रूप धारण कर लिया है इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती  जा रही है बुधवार को बिहार में रिकॉर्ड 749 कोरोना संक्रमित मिले ये सभी 749 मरीज राज्य के कुल 37 जिलों से मिले हैं

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद यह पहला मौका है जब बिहार में एक ही दिन में 749 संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले एक दिन में अधिकतम 494 मरीज मिले थे।

 इन 749 मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 13,274 हो गई है स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना जिले में 10 जुलाई से सात दिन के लिए लॉक डाउन लगाने का आदेश जारी किया गया है

दरअसल  दो दिन पहले कोरोना ने मुख्यमंत्री आवास में भी पांव पसार दिए जिसके कारण  मुख्य मंत्री नीतीश कुमार राजकीय अतिथिशाला में कुछ दिन के लिए शिफ्ट करने वाले  हैं    

राज्य में अबतक कुल 98 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं बुधवार को मिले 749 संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक 235 मरीज केवल पटना से मिले हैं

इसके साथ ही राजधानी पटना में कुल मरीजों का आंकड़ा अब डेढ़ हजार के करीब पहुँचने लगा है। इसी तरह बेगूसराय में 67, भागलपुर में 50, गोपालगंज में 61, नवादा में 36, जहानाबाद में 18, मुंगेर में 24, मुजफ्फरपुर में 17, सीवान में 20, सुपौल में 13 और पूर्णिया में 22 संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई है।

बिहार में अब तक 98 की मौत

बिहार में अब तक कोरोना से 98 लोगों की मौत हो चुकी है सबसे ज्यादा राजधानी पटना में कुल 13 लोगों की मौत हुई है दरभंगा में 7 और समस्तीपुर में 6 लोगों की मौत हो चुकी है भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास और सारण जिले में भी 5-5 मरीजों की मौत हुई है इसके आलावा बेगूसराय में 4 लोगों ने दम तोड़ा है

 भोजपुर, गया, खगड़िया, जहानाबाद, नवादा, सीतामढ़ी और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है इसके साथ ही किशनगंज, मधुबनी, पश्चिम चंपारण और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है  अररिया, अरवल, औरंगाबाद, जमुई, कैमूर, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर और शिवहर में एक-एक मरीज की मौत हुई है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें