आधी रात कुशीनगर के SDM को क्यों करनी पड़ी महिला मित्र से शादी, जानिए पूरा मामला

कुशीनगर के SDM को आधी रात मंदिर में क्यों लेने पड़े सात फेरे...

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शुक्रवार देर रात एक एसडीएम को यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अपनी महिला मित्र से शादी रचानी पड़ी। खड्डा तहसील में एसडीएम रहे दिनेश कुमार की पूर्व महिला मित्र ने उनपर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था।

 जानकारी के मुताबिक खड्डा तहसील में एसडीएम रहे दिनेश कुमार की पूर्व महिला मित्र ने उनपर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण (Rape On The Pretext Of Marriage) करने का आरोप लगाया था.

महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर एसडीएम चार साल तक उसका शारीरिक शोषण करते रहे। इस दौरान कई बार अबॉर्शन की भी नौबत आई। शादी का दबाव बनाने पर एसडीएम ने उसकी बुरी तरह पिटाई का भी आरोप है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के एडीएम ऑफिस में यह फिल्मी ड्रामा दिन भर चलता रहा। इस मामले में खुद को बुरी तरह से घिरता देख एसडीएम शादी के लिए राजी हुए। जिसके बाद देर रात पडरौना नगर के गायत्री मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों की बाकायदा शादी कराई गई।

 महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर एसडीएम चार साल तक उसका शारीरिक शोषण करते रहे. और उन्होंने कई बार उसका अबॉर्शन कराया (Abortion)

शादी में गवाह के रूप में पडरौना सदर एसडीएम रामकेश यादव और हाटा के एसडीएम प्रमोद तिवारी बने। कुछ दिन पूर्व दिनेश कुमार का हापुड़ जिले में स्थानांतरण हो गया था। वह जॉइन करने हापुड़ चले गये थे। शुक्रवार को जब वो अपना सामान लेने आए तो साथ में रह रही महिला ने उनपर शादी करने का दबाव बनाया। लेकिन एसडीएम इससे मुकर गये तो महिला ने उनकी शिकायत करने का मन बना लिया।

 शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के एसडीएम ऑफिस में दिन भर यह फिल्मी ड्रामा चलता रहा. इस मामले में खुद को बुरी तरह से घिरता देख एसडीएम आखिरकार शादी के लिए राजी हुए.

एसडीएम आजमगढ़ जनपद के ग्राम बुढ़नपुर के रहने वाले हैं। उनकी पहली नियुक्ति कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर थी। गायत्री मंदिर पडरौना के पुजारी सुरेश मिश्रा ने शादी संपन्न कराई। शादी कराने वाले पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि यह खड्डा के एसडीएम थे जिनकी शादी अभी हुई है।

 बता दें कि पूर्व में खड्डा तहसील में तैनात रहे एसडीएम दिनेश कुमार पर महिला ने शादी का झांसा देकर शोषण का गंभीर आरोप लगाया था.

इन दोनों में विवाह को लेकर कुछ अनबन थी। डीएम साहब के निर्देश पर शादी कराई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें