नए हीटिंग रेंज लॉन्च के साथ समरकूल देगा बड़े ब्रांड्स को टक्कर

घरेलू उपकरणों में समरकूल एक जानामाना ब्रांड है. समरकूल ने हाल ही में हर सेगमेंट और ज़रूरत का पूरा ख्याल रखते हुए एक नई हीटिंग रेंज को लॉन्च करने की घोषणा की है. पूरे देश भर में अपनी बेहतरीन क्वालिटी और विश्वसनीयता के लिए मशहूर कम्पनी समरकूल ने अपनी नई और स्टाइलिश हीटिंग रेंज लॉन्च करने की घोषणा की. इससे कंपनी की मौजूदा रेंज में भी काफी मजबूती आएगी.

एयर कूलर रेंज में ग्राहकों का विश्वास जीतने के बाद, कंपनी हीटिंग रेंज के भी कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है. जैसे ही ये प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध होंगे यह हीटिंग रेंज के व्यापार में काफी हलचल पैदा करेंगे.

कंपनी ने 2 हीट सेटिंग्स के साथ नेक्स्ट जेन सन हीटर, पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ फैन हीटर, हाई टेम्परेचर रेसिस्टेंस हाउस के साथ हलोजन हीटर, गैस सेविंग मोड के साथ गैस गीजऱ लॉन्च किए हैं.

ये प्रोडक्ट्स किफायती दरों पर उन ग्राहकों के लिए मार्केट में मौजूद हैं जो इस सर्दियों में गर्मी के लिए एक अच्छा विकल्प होंगे. नए प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज सुरक्षा, सेहत और कई नई सुविधा की वजह से बेहद आसान तरीके से इस्तेमाल किए जाने का वादा देती है.

समरकूल के एमडी, संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि इस हमारे नए हीटिंग रेंज के लॉन्च के साथ हम आपको इस बात का आश्वासन देते हैं कि आपकी सर्दियां बेहद आरामदायक और गर्माहट के एहसास से भरी होंगी. हमें भारतीय होने पर गर्व है, इसलिए हम ‘वोकल फॉर लोकल’ आइडिया के प्रति प्रतिबद्ध हैं. समरकूल एक जानीमानी भारतीय कंपनी है जो मेक इन इंडिया के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है.

समरकूल इंडिया के बारे में :

समरकूल, एक शानदार भारतीय ब्रांड है जोकि पिछले 25 सालों से भारत में है. इसकी शुरुआत भी भारत से हुई और इसमें कुछ नए और सकारात्मक बदलाव भी. समरकूल बाजार में सबसे आगे है. इसका उद्देश्य है कि एकदम बजट मूल्य में ऐसे प्रोडक्ट्स उपलब्ध करना जिनमें कोई खामी न हो और क्वालिटी से कोई समझौता न हो. कंपनी की स्थापना 1992 में हुई थी. ग्राहकों की बेहतरीन प्रतिक्रया से अभिभूत होकर कंपनी ने खुद को एक बड़ी  20 मिलियन वर्गफुट की औद्योगिक ईकाई में तब्दील कर लिया. वर्तमान में कंपनी के 50 मिलियन संतुष्ट ग्राहक हैं और अब कंपनी के 150 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स की विशाल रेंज उपलब्ध है जोकि हर भारतीय घर के लिए मुफीद है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें