दिल्ली में केजरीवाल की जीत के साथ ही छा गया 1 साल का ‘जूनियर केजरीवाल’, देखे VIDEO

आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। आप दफ्तर के बाहर भारी भीड़ है। इसमें मीडिया की तादाद ज्यादा है। कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। नीले और सफेद गुब्बारे काफी दूर से ही नजर आते हैं। शुरुआत में ‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल’ नारों वाले पोस्टर थे। जैसे-जैसे रुझानों की तस्वीर साफ हुई तो सुबह करीब 11 बजे ‘दिल्ली के बाद देश निर्माण’ के पोस्टर भी नजर आने लगे।

चुनावी रुझानों और नतीजों के बीच वैसे तो कई दिलचस्प वाकये सामने आ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है वो जूनियर केजरीवाल है। जी हां नन्हें केजरीवाल की फोटो चुनावी नतीजों के बीच जमकर वायरल हो रही है।

आप के जश्न के बीच एक साल के बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो कि हूबहू अरविंद केजरीवाल के रूप में लोगों के बीच है, इस क्यूट बच्चे को ‘जूनियर केजरीवाल’ और ‘मफलर मैन’ के नाम से लोग संबोधित कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इसी नन्हें केजरीवाल की फोटो को भी साझा किया है। खास बात यह है कि इस बच्चे का परिवार भी अरविंद केजरीवाल का समर्थक है। यही नहीं इस बच्चे का परिवार भी पार्टी पार्टी कार्यालय में मौजूद है।

आपको बता दें कि वोटों की गिनती के बीच आप ने एक और कैंपेन की शुरुआत की है, यह कैंपेन है- राष्ट्र निर्माण, आम आदमी पार्टी (आप) के पार्टी दफ्तर पर मंगलवार को नया पोस्टर लगा है, इस पोस्टर में लिखा है- राष्ट्र निर्माण के लिए आप से जुड़े, जुड़ने के लिए मिस कॉल दें 98 71010101… माना जा रहा है कि बीजेपी के नक्शेकदम पर चलते हुए आप ने अब राष्ट्र निर्माण को बड़ा मुद्दा बनाएगी और इसके लिए सरकार बनने के बाद बड़ी मुहिम की शुरुआत करेगी।

बड़े नेता अंदर, मीडिया बाहर
अरविंद केजरीवाल सुबह करीब 9 बजे ही दफ्तर पहुंच गए थे। उनके साथ मनीष सिसौदिया और गोपाल राय भी थे। संजय सिंह टीवी चैनलों पर नजर आते रहे। हालांकि, कोई नेता बाहर नहीं आया। दफ्तर के बाहर लॉन और सड़क पर मीडिया का जमावड़ा था। पुलिस ने किसी परेशानी से बचने के लिए यहां ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। सुबह 11 बजे करीब कुछ नए पोस्टर लगे। इन पर लिखा था- ‘दिल्ली के बाद देश निर्माण।’ कार्यकर्ता ‘लगे रहो केजरीवाल’ थीम सॉन्ग पर थिरकते नजर आए।

नतीजों के बाद ही मीडिया से बातचीत
आप दफ्तर में सिर्फ ग्राउंड फ्लोर है। इसके ऊपरी हिस्से यानी छत पर पंडाल लगाया गया है। यहां बेहतरीन सजावट है। सफेद और नीले गुब्बारों के साथ ही फूलों की झालरें भी लटकाई गई हैं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगा है लेकिन यह बहुत वक्त तक खामोश ही रहा। पुलिसकर्मी पैदल मार्च करते नजर आए। आप के कार्यकर्ताओं का कहना था कि नतीजों की तस्वीर पूरी तरह साफ होने के बाद ही पार्टी कोई औपचारिक ऐलान करेगी। कुछ उत्साही कार्यकर्ता पटाखे और आतिशबाजी का सामान लेकर आए लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया। जैसे ही टीवी चैनलों पर ये खबर आई कि डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया पटपड़गंज से पीछे चल रहे हैं, कुछ मायूसी नजर आई। हालांकि, कार्यकर्ताओं का कहना था कि अंत में सिसौदिया जीत जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें