समूह बना स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर होंगी महिलाए : निशंक त्रिपाठी

आर्यावर्त बैंक की शाखा पुरैनी ने स्वीकृत किया 8 स्वयं सहायता समूहों की 90 महिलाओं को ऋण

चित्र परिचय:- कैसरगंज के ग्राम सखौता मे आयोजित ऋण वितरण समारोह मे महिलाओ को स्वीकृति पत्र सौपते विधायक पुत्र निशंक त्रिपाठी व मौजूद बैंक अधिकारी गण

कैसरगंज/बहराइच l राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एवं आर्यावर्त बैंक शाखा पुरैनी द्वारा विकासखंड जरवल के ग्राम सखौता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत एक ऋण वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह मे मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित पयागपुर विधायक के पुत्र निशंक त्रिपाठी ने उपस्थित महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि समूह बनाकर कार्य कर रही महिलाएं सामाजिक सरोकार को बढ़ा रही है। समूह में कार्य कर रही महिला वास्तव में देश में आर्थिक व सामाजिक विकास में अपना योगदान दे रही है। देश तभी उन्नति करता है जब आर्थिक व सामाजिक विकास हो।

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आगे बढ़ाने में ग्रामीण आजीविका मिशन का अहम योगदान है। विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद जिला विकास प्रबंधक एम0 पी0 बरनवाल ने नाबार्ड तथा बैंक द्वारा मिलने वाली सरकारी योजनाओं व अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बैंक से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले और रोजगार करके उसकी समय पर अदायगी करे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावर्त बैंक बहराइच दीपक गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को घर की लक्ष्मी कहा जाता है।ऐसे में रोजगार में लगीं महिलाएं महिला सशक्तिकरण का नायाब उदाहरण हैं। बैंक की योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की अग्रसर है।घर पर तमाम प्रकार के काम धंधे कर अपनी आय बढ़ा सकते है। इस अवसर पर शाखा पुरैनी के प्रबंधक अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि इस मौके पर 8 स्वयं सहायता समूहों को ऋण स्वीकृत व वितरित किया गया। दो नए स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया।

जिनको ब्लाक जरवल की तरफ से समूह किट प्रदान की गयी। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत समूह की 40 महिलाओं के जनधन खाते खोले गए तथा समूह की सभी महिलाओं को 2 लाख का जीवन ज्योति बीमा विधायक पयागपुर की तरफ से तथा 2 लाख का जीवन सुरक्षा बीमा बैंक की तरफ से दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सखौता नियाज, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, रामपाल सरोज, ब्लॉक मिशन मैनेजर जितेंद्र सिंह, पारसनाथ जायसवाल तथा केयर स्वास्थ्य बीमा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें