Xiaomi के टॉप शानदार 5 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर

नई दिल्ली
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। बजट स्मार्टफोन बनाने में कंपनियों में रेस लगी है। कंपनियों के सामने बड़ी चुनौती है कि कम बजट में भी बेहतरीन फीचर वाले स्मार्टफोन मार्केट में उतारे जाएं। इस वक्त शानदार और प्रीमियम फीचर वाले कई फोन बाजार में मौजूद हैं। अगर आप Xiaomi के स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो हम आपको यहां टॉप 5 ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। यह फोन 10 हजार रुपए से कम में की कीमत में खरीदे जा सकते हैं। ये सभी डिवाइस बजट सेगमेंट के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं।

Xiaomi Redmi 9 Prime
भारत में शाओमी रेडमी 9 प्राइम की कीमत 9,999 रुपए से शुरू होती है । इस फोन की कीमत Jan 06, 2021 को अपडेट हुई है। यह स्मार्टफोन आठ कोर (2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर) 4 जीबी रैम के साथ मार्केट में मौजूद है। इसका डिसप्ले 6.53 इंच (16.59 सेमी) है। इसका मैन कैमरा 13 एमपी क्वाड है। एलईडी फ्लैश है। फ्रंट कैमरा 8 एमपी है। बैटरी 5020 एमएएच की है। फ्रिंगरप्रिंट सेंसर और गोरिल्ला ग्लास 3 है। फास्ट चार्जिंग और नॉन रिमूवेबल है। 64 GB स्टोरेज है। इसकी कीमत 9 हजार 999 रुपए है।

Xiaomi Redmi 8A
भारत में शाओमी रेडमी 8ए की कीमत 8,499 रुपए से शुरू होती है। यह स्मार्टफोन 32 GB स्टोरेज के साथ है। इसमें 2 जीबी रैम है। स्नैपड्रैगन 439 और डिसप्ले 6.22 इंच (15.8 सेमी) है। 12 एमपी मैन कैमरा है। एलईडी फ्लैश है। 8 एमपी फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच है। फास्ट चार्जिंग और नॉन रिमूवेबल है। इसमें फ्रिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। गोिरल्ला गिलास 5 है। इसकी कीमत 8 हजार 499 रुपए है।

Xiaomi Redmi 7
यह एंट्री-लेवल प्राइस टैग के साथ आता है जिसमें कई अच्छे फीचर्स हैं। डिवाइस में एक अच्छी परफॉर्मेंस क्षमता, अच्छा बैटरी बैकअप, शानदार कैमरे और स्टोरेज दिए गए हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए फ्रिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। हालांकि, इसमें फुल एचडी डिसप्ले का अभाव है लेकिन बजट को देखते हुए इसे अनदेखा किया जा सकता है। इसका 32 GB स्टोरज और 512 GB एक्सपैंडेबल है। 2 GB रैम है। इस फोन का डिसप्ले 6.26 इंच (15.9 सेमी) है। मैन कैमरा 12 एमपी + 2 एमपी डुअल है। एलईडी फ्लैश के साथ 8 एमपी फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच और नॉन रिमूवेबल है। फ्रिंगरप्रिंट सेंसर और स्प्लैशप्रूफ है। गोरिल्ला ग्लास 5 और वोएलटीई है। इसकी कीमत 8 हजार 800 रुपए है।



Xiaomi Redmi 9i
शाओमी रेडमी 9आई की कीमत 8,299 रुपए से शुरू होती है। इसकी परफॉर्मेंस बेहतरीन है। 64 GB स्टोरेज और 512 GB एक्सपैंडेबल है। 4 GB रैम है। इसकी डिसप्ले 6.53 इंच (16.59 सेमी) है। मैन कैमरा 13 एमपी है। एलईडी फ्लैश है। 5 एमपी फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच है। यह फ्रिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। स्प्लैशप्रूफ है।

Xiaomi Redmi 9
शाओमी रेडमी 9 की कीमत 8,999 रुपए से शुरू होती है । इसमें 64 GB स्टोरेज है। 4 GB रैम है। इसकी डिसप्ले 6.53 इंच (16.59 सेमी) है। 269 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी है। मैन कैमरा 13 एमपी + 2 एमपी डुअल है। एलईडी फ्लैश के साथ 5 एमपी फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच है। इसमें फ्रिंगरप्रिंट सेंसर है। कैपेसिटिव टचस्क्रीन, मल्टी-टच है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें