योगी सरकार ने कम की कोरोना जांच की फीस, अब चुकानी होगी ये कीमत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी लैब्स में कोरोना जांच के लिये निर्धारित 2500 रूपये के शुल्क को घटा कर 1600 रूपये करने का आदेश दिया है।


अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरूवार को आदेश जारी करते हुये कहा कि आरटीपीसीआर, रीजेंट और वीटीएम किट के दामो में गिरावट आने के कारण पिछली 26 अप्रैल को निर्धारित कोरोना जांच के शुल्क 2500 को कम कर अब 1600 रूपये निर्धारित किया गया है।


उन्होने बताया कि ट्रूनाट के कन्फर्मेटरी टेस्ट के लिये भी प्राइवेट लैब्स अब अधिकतम 1600 रूपये ले सकेंगी। उन्होने कहा कि निर्धारित शुल्क 1600 रूपये से अधिक की वसूली करने वाली प्रयोगशालाओं के खिलाफ एपडेमिक एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें