रामपुर जिला निवासी युवक स्मैक सहित गिरफ्तार

रूपईडीहा/बहराइच। इस समय कोविड 19 के चलते भारत नेपाल सीमा सील है। परन्तु तस्कर भारतीय क्षेत्र से स्मैक की तस्करी बेखौफ कर रहे है। बांके व बर्दिया की पुलिस ने कई स्मैक तस्करों को पकड़ कर जेल भी भेजा है। परन्तु स्मैक की तस्करी थमने का नाम नही ले रही है। बर्दिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति भारतीय क्षेत्र से स्मैक लेकर आया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने स्मैक व तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बर्दिया जिले के एसपी केदार रजौरे ने बताया कि बुधवार की शाम को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति भारतीय क्षेत्र से स्मैक लाकर गुलरिया स्थित गणेशपुर चैक के पास खड़ा है।

सूचना मिलते ही मैने सादे पोशाक मे जवानों को बताये गये स्थान पर भेजा। जवानों ने एक संदिग्ध मोटर साइकिल व्यक्ति को देखा। पूछताछ करने पर यह व्यक्ति घबराने लगा। शक होने पर जवानों ने मोटर साइकिल नं. भे5प3923 व व्यक्ति की तलाशी ली। उसके पास कोई सामान नही मिला। मोटर साइकिल के फिलटर को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर प्लास्टिक के थैली मे रखी गयी 09 ग्राम 580 मिलिग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम इरसाद अहमद 42 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर थाना नरपत नगर बताया। इसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें