अध्यादेश के खिलाफ ममता बनर्जी से मिले केजरीवाल, राज्यसभा में बिल का विरोध करेगी टीएमसी

भास्कर ब्यूरो

नई दिल्ली। केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल को अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का भी साथ मिल गया है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की चुनी हुई सरकार की शक्तियां छीनने वाले केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात कर टीएमसी का समर्थन मांगा। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र का अध्यादेश दिल्ली सरकार के खिलाफ है। राज्यसभा में जब यह अध्यादेश बिल के रूप में आएगा तो टीएमसी इसका पूरजोर विरोध करेगी। 2024 से पहले भाजपा को हराने का यह बड़ा मौका है। सभी विपक्षी दल एक होकर राज्यसभा में बिल को गिरा सकते हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने टीएमसी से समर्थन मिलने पर सीएम ममता बनर्जी धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्यसभा में बिल गिर जाता है तो ये 2024 का सेमी फाइनल हो जाएगा। इनको बहुत अहंकार हो गया है। देश की जनता को ऐसी अहंकारी सरकार को अब हटा देना चाहिए।

अध्यादेश का विरोध करगी टीएमसी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने केंद्र पर दिल्ली के लोगों के अधिकार छीनने का आरोप लगाया और कहा कि अध्यादेश को राज्यसभा में पारित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात के बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश का विरोध करेगी। साथ ही विपक्षी पार्टियों से साथ आने का अनुरोध करेगी।

केजरीवाल ने ममता को कहा धन्यवाद

वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं ममता बनर्जी को आश्वासन देने के लिए धन्यवाद देता हूं कि वह राज्यसभा में हमारा समर्थन करेंगी। मुझे विश्वास है कि अगर इस विधेयक को राज्यसभा में रोक दिया जाता है, तो यह 2024 (लोकसभा चुनाव) के लिए सेमीफाइनल होगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि आज से मैं दिल्ली की जनता के हक के लिए पूरे देश के दौरे पर निकल रहा हूं। कई साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पारित कर दिल्ली की जनता को अधिकार दिए। लेकिन, केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश लाकर उन सभी अधिकारों को छीन लिया।

24 मई को उद्धव ठाकरे से मिलेंगे केजरीवाल

उन्होंने कहा कि राज्यसभा में कानून लाए जाने पर उसे किसी भी परिस्थिति में पारित नहीं होने देना चाहिए। मैं सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से मिलूंगा और उनका समर्थन मांगूंगा। केजरीवाल 24 मई को शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और 25 मई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात करेंगे।

Back to top button