
अभिषेक बच्चन के पास अमिताभ बच्चन के नाम और शोहरत की समृद्ध विरासत है. बावजूद इसके अभिषेक बच्चन अब तक हर मामले में फिसड्डी ही साबित होते रहे हैं. कई लोग इसकी वजह जया बच्चन को भी मानते हैं. लोगों का तो यहां तक कहना है कि जया अपने बच्चों की साँसों पर भी अपना कब्जा बनाए रखना चाहती हैं. खैर… बाकी मामलों में ये भले ही सही ना हो लेकिन अभिषेक और रानी मुखर्जी के रोमांस के मामले में तो ये सही साबित हुआ कि जया का अपने बच्चों पर कितना कंट्रोल है.
मणिरत्नम की फिल्म ‘युवा’ के बाद अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी बॉक्स ऑफिस की सबसे हॉट जोड़ी बन गई. दोनों की ये ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री निजी ज़िंदगी में भी खूब रंग लाई और मामला शादी की दहलीज तक पहुँच गया. इस रिश्ते से सीनियर बच्चन को भी कोई ऐतराज नहीं था और जया बच्चन भी रानी के बंगाली होने के कारण इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार थी. लेकिन जब अभिषेक और रानी के साथ जया बच्चन को फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’ में कास्ट किया गया तो मामले ने नया मोड़ ले लिया.
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जया बच्चन और रानी मुखर्जी के बीच किसी बात को लेकर तनाव पैदा हो गया. ये तनाव इतना बढ़ता रहा कि दोनों के बीच बातचीत तक बंद हो गई और दोनों ने फिल्म की शूटिंग समाप्त होने तक एक-दूसरे से दूरी ही बनाए रखी. शूटिंग के दौरान दोनों के इस तनाव से अभिषेक और रानी के आपसी रिश्तों की नियति भी तय हो गयी. कहा जाता है कि जब रानी के परिवार ने जया से रिश्ते को आगे बढ़ाने की गुजारिश की तो उन्होंने रानी को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणियां की जो उन्हें काफी नागवार गुज़री और उन्होंने चुप्पी साध ली
इससे नाराज रानी ने एक इंटरव्यू के दौरान इनडायरेक्टली जया बच्चन को लेकर अपनी नाराजगी जताई जिसके बाद जया ने अभिषेक को रानी से दूर रहने की हिदायत दे दी. अभिषेक ने भी आज्ञाकारी पुत्र की तरह रानी से दूरियां बना ली. इस पूरे मामले में अमिताभ बच्चन तमाशबीन बने रहे. इस तरह ‘लागा चुनरी में दाग’ ने इस रोमांस में आग लगा दी. इस फिल्म के बाद अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने फिर कभी एक साथ काम ही नहीं किया.