अमरीश पुरी ने अमर कर दिया मोगेम्बो का किरदार, लेकिन खूंखार रोल के लिए ये एक्टर पहले हुआ था कास्ट

1987 में आयी फिल्म मिस्टर इंडिया के बारे में कौन नहीं जानता | आज भी इस फिल्म कई फैंस है, लोग आज भी इस फिल्म को देखना बहुत पसंद करते है | इस फिल्म में अनिल कपूर के किरदार से भी ज्यादा कोई फेमस हुआ था, तो वह था अमरीश पूरी का मोगेम्बो का किरदार |

इस फिल्म में अमरीश पूरी ने अपनी दमदार एक्टिंग, बड़ी बड़ी आँखों और आवाज से बच्चो को खूब डराया था | अमरीश पूरी की एक्टिंग ने इस किरदार को हमेशा के लिए अमर बना दिया | उनका डायलॉग “मोगेम्बो खुश हुआ” आज भी लोग बोलते सुने जाते है | आज भी अक्सर किसी ना किसी फिल्म में यह डायलॉग सुनने को मिल जाता है |

इस किरदार में अमरीश पूरी की अदाकारी इतनी दमदार थी कि उनके इस किरदार में किसी और को देखना या सोचना भी नामुमकिन लगता है | लेकिन क्या आप जानते है, इस फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर की पहली पसंद मोगेम्बो के रोल के लिए अमरीश पूरी नहीं कोई और थे |

दरअसल फिल्म के डायरेक्टर मोगेम्बो के रोल के लिए अपनी इस फिल्म में अनुपम खेर को लेना चाहते थे | शेखर कपूर और फिल्म के निर्माता बोनी कपूर की पहली पसंद अनुपम खेर थे, और उन्हें फिल्म में ले भी लिया गया था | इस बात का खुलासा खुद अनुपम खेर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था |

अनुपम खेर ने कहा था कि उनको मिस्टर इंडिया में मोगेम्बो के रोल के लिए लिया गया था, लेकिन कुछ महीनो बाद उनकी जगह अमरीश पूरी को साइन कर लिया गया | खबरों की माने तो अनिल कपूर ने ही अमरीश पूरी को इस किरदार के लिए चुनने पर जोर दिया था, बताया जाता है कि उनकी सिफारिश पर ही अमरीश पूरी को शेखर कपूर ने साइन किया था |

अमरीश पूरी ने इस रोल में जो काम किया था, उसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है | उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मो में काम किया, इतना ही नहीं उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मो में भी काम किया है, उन्हें आज भी बेस्ट विलन के रोल्स के लिए जाना जाता है |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट