अमृता राव और आरजे अनमोल के घर गूंजी किलकारियां, अभिनेत्री ने दिया बेटे को जन्म

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव और आरजे अनमोल के परिवार में नन्हा मेहमान आ गया है। बीते रविवार को अमृता ने बेटे को जन्म दिया।

इस बात की जानकारी अमृता की टीम की ओर से दी गई है। जिसमें उन्होंने अपने बयान में बताया कि मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।

दोनों ही परिवारों में बेहद खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। अमृता और अनमोल ने अपने फैंस को उनकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद किया है।

फैंस को है बच्चे की झलक का इंतजार

अब इस गुड न्यूज के सामने आने के बाद फैंस ने लगातार सोशल मीडिया पर अमृता और अनमोल को बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं। वहीं, दूसरी ओर इन दोनों की ओर से सोशल मीडिया पर कोई बयान नहीं आया है।

अब अमृता और अनमोल के चाहने वाले परिवार के इस नए सदस्य की पहली झलक देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इसके अलावा सभी बच्चे का नाम भी जानना चाहते हैं।कुछ दिन पहले ही अमृता ने किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान

कुछ दिन पहले ही अमृता की एक तस्वीर सामने आई थी। जिसमें उन्हें एक क्लिनिक के बाहर बेबी बंप के साथ देखा गया था। इसके बाद नवरात्रि के मौके पर अभिनेत्री ने बेबी बंप दिखाते हुए इस बात का ऐलान किया था कि उनका नौवां महीना है।

उन्होंने अपनी एक छोटी सी वीडियो पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा था, ‘मैं नवरात्रि के पावन अवसर पर नौवें महीने में खुद को काफी लकी महसूस कर रही हूं।’ देखिए बेबी बंप के साथ अमृता की वीडियो 

https://www.instagram.com/p/CGrEBxOjPUN/?utm_source=ig_embed

2016 में हुई थी अमृता और अनमोल की शादी

गौरतलब है कि 2009 में अनमोल ने अमृता का एक इंटरव्यू लिया था, जिसके बाद ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। करीब सात साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2016 में एक निजी समारोह में शादी कर ली।

अमृता ने अपनी शादी की खबरों से भी सभी को हैरान कर दिया था। शादी के बाद अमृता ने काफी हद तक खुद को लाइम लाइट से दूर कर लिया।इंतजार

इन सितारों के घर भी गूंजने वाली हैं किलकारियां

एक ओर जहां अमृता और अनमोल माता-पिता बन चुके हैं। वहीं करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी अपने दूसरे बच्चे के आने का ऐलान कर चुके हैं।

इनके अलावा अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वहीं, छोटे पर्दे की बात करें तो अभिनेत्री अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी और करणवीर बोहर-तीजे सिद्धू भी जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन