अमेरिकी एक्सपर्ट का दावा- इस महीने तक हो सकती है महामारी कोरोना की सफाई! लेकिन…

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. लेकिन, मुमकिन है कि जल्द की कोरोना की सफाई पूरी दुनिया से हो सकती है. फिर भी अलर्ट रहने की जरूरत है. वैक्सीन आ चुकी है. कई देशों में इमरजेंसी अप्रूवल मिल चुके हैं. वैक्सीनेशन का भी काम शुरू हो गया है. भारत में अगले महीने से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. इस बीच दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8.30 करोड़ के पार निकल गया है. 5 करोड़ 88 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. 18 लाख 10 हजार से ज्यादा लोग की जान गई है. लेकिन, अब एक सुकून देने वाली खबर है. अमेरिकी एक्सपर्ट ने कोरोना के खात्मे को लेकर दावा किया है.

अमेरिका के वायरल डिसीज एक्सपर्ट डॉक्टर एंथोनी फौसी ने दावा किया है कि अगर देश और दुनिया में वैक्सीनेशन का काम सही तरीके से पूरा किया जाए तो जुलाई 2021 तक कोरोना वायरस की सफाई हो सकती है. लेकिन, कंडीशन यही है कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को ढंग से पूरा करना होगा. साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि 70 फीसदी आबादी तक वैक्सीन की पहुंच हो. अगर सबकुछ ठीक रहा तो दुनिया पहली जैसी होगी. हालात सामान्य हो सकेंगे.

वैक्सीनेशन सबसे ज्यादा जरूरी
अमेरिकी एक्सपर्ट और डोनाल्ड ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन में कोरोना टास्क फोर्स के खास सदस्य डॉक्टर फौसी ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसन को दिए इंटरव्यू में यह दावा किया है. फौसी के मुताबिक, अमेरिका पर कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव दिखा है. इसलिए जरूरी है कि वैक्सीनेशन सीरियसली लिया जाए. सही तरीके और वक्त पर वैक्सीनेशन से ही कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सकता है. जुलाई 2021 तक हालात सामान्य हो जाएंगे. अप्रैल 2021 आते-आते बड़े पैमाने पर अमेरिका और दुनिया के कई देश वैक्सिनेशन शुरू कर चुके होंगे. इसका असर भी दिखेगा. फौसी ने दावा किया- अप्रैल से जुलाई 2021 तक के महीने सिर्फ अमेरिका ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए काफी अहम होंगे.

जुलाई से सबकुछ खोलने का भी दावा
डॉक्टर फौसी ने कहा अगर लोग भी वैक्सीनेशन में मदद करते हैं और समय से वैक्सीन लगवाते हैं तो जुलाई तक स्कूल, थिएटर, स्पोर्ट्स क्लब्स और रेस्टोरेंट्स में पहले ही तरह माहौल होगा. उन्होंने इंटरव्यू के जरिए लोगों से अपील की कि वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं.

70 फीसदी आबादी को लगाने होगा टीका
डॉक्टर फौसी से पहले अमेरिकी बिजनेस टायकून बिल गेट्स भी कह चुके हैं कि अगर कोरोना को काबू में करना है तो दुनिया की 70 फीसदी आबादी को वैक्सीन लगानी होगी. हर व्यक्ति को दो डोज के हिसाब से 10 अरब डोज की जरूरत पड़ेगी. इतनी वैक्सीन का निर्माण आसान नहीं है. दुनियाभर में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां हर साल अलग-अलग बीमारियों की करीब छह अरब डोज बनाती हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन