
हर किसी का एक पास्ट होता है और वो चाहे या फिर न चाहे लेकिन वो चीजे जिन्दगी भर उसका पीछा नही छोडती है और सनी लियोन भी कुछ ऐसी ही जिदंगी जी रही है. सनी ने अपनी पहले की जो भी लाइफ अमेरिका में थी उसे छोडकर के इंडिया में एक नयी जिन्दगी शुरू कर दी है लेकिन फिर भी ये सब आज भी उनके सामने कभी न कभी आकर के खड़ा हो जाता है. अभी बात करे हाल ही की तो फ़िलहाल में सनी लियोन अरबाज खान के चैट शो में पहुँची थी जहाँ पर अरबाज लोगो की तरफ से किये गये सवाल पूछते रहते है. अरबाज खान ने पहले तो नार्मल बात की लेकिन तभी सोशल मीडिया से मिला एक सवाल उनसे पूछ लिया.
उस सवाल में उन्होंने उनके साथ में जो कुछ भी पहले अमेरिका में हुआ और वो क्या कुछ कैसे करती थी? इससे जुडी बाते पूछी गयी थी. ये बात सनी लीयोन के दिल पर लग गयी क्योंकि वो अब उस जिन्दगी से और उन बातो से परेशान हो चुकी है, तंग आ चुकी है लेकिन इसके बावजूद ये सवाल उसके सामने आकर के बार बार खड़े हो जाते है,
इस बार तो सनी मानो अरबाज के शो पर ही रोने लग गयी थी और ये सब देखकर के दर्शक भी काफी ज्यादा भावुक हो गए. जब अरबाज खान से इस मामले पर सवाल किया तो उन्होंने साफ़ तरीके से जवाब देते हुए कह दिया कि ये मेरा नही बल्कि लोगो के सवाल थे और लोगो को ऐसे सवाल करने से बचना चाहिए.
ये कहकर के अरबाज खान ने तो अपना पल्ला झाड लिया लेकिन अब सनी का दिल तो दुःख गया है और ऐसा इंडिया में आने के बाद में उनके साथ में कई बार हो चुका है. जब भी सनी लियोन नयी कोशिश करती है कोई अड़चन आ ही जाती है.