
आर्मी स्कूल में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के 4000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां शुरू हो गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण : आर्मी स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और म्यूजिक टीचर (PRT) टीचर के खाली पदों पर भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
योग्यता : आपको बता दें की आर्मी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आपके पास पदों के अनुसार मास्टर डिग्री और बीएड की डिग्री होनी चाहिए, ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री या ग्रेजुएशन और बीएड (BEd) या दो साल का डिप्लोमा डीएलएड (DElEd) होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क : आर्मी स्कूलों में शिक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपया निर्धारित की गई हैं।
आवेदन की तिथि : इन पदों पर आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 1 अक्टूबर जबकि अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2020 तक निर्धारित की गई हैं।
चयन प्रक्रिया : आर्मी स्कूलों में शिक्षक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम के द्वारा होगा। परीक्षा 21 व 22 नवंबर 2020 को होगा।
आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक :
http://aps-csb.in/Candidate/ToApply.aspx?_ga=2.244196098.662856769.1599180073-415736764.1568108240