
मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की 28 सीटों के लिए 3 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसके लिए शनिवार शाम को एग्जिट पोल आगए हैं.
आज तक के एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी को 16 – 18 सीटों पर जीत जीत रही है तो वहीं कांग्रेस को सिर्फ 10-12 सीटें मिलती नजर आरही है. अगर हम वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 46 % और कांग्रेस को 43 % वोट मिले है. बता दें कि एग्जिट पोल के अनुसार, परिणाम का स्पष्ट अनुमान नहीं लगाया जा सकेगा क्योंकि यह सिर्फ अनुमान भर होता है.
कई बार एग्जिट पोल के लिए किए गए सर्वे गलत भी साबित होते हैं. इसलिए असल परिणाम 10 नवंबर को मतों की गिनती के बाद ही सामने आएगें.