इन 5 चीजों के बिना आज चलता नहीं किसी का काम, लेकिन गलती से हुआ था इन सबका आविष्कार !

एक छोटा सा काम आपकी जिन्दगी बदल देता है ये तो आपने खूब सुना होगा लेकिन एक छोटी सी गलती आपकी जिन्दगी बदल देती है ये आपने पहली बार सुना होगा. आज हम आपको बता रहे है विज्ञान से जुडी हुई कुछ ऐसी गलतियों के बारे में जिन्होंने विज्ञान की दुनिया को ही बदलकर के रख दिया और आज की तारीख में वो आविष्कार हम सबकी जिन्दगी का अभिन्न अंग बन चुके है. तो चलिए फिर शुरू करते है और जानते है उन महत्वपूर्ण अविष्कारों के बारे में जिन्होंने हमारी जिन्दगी को बदलकर रख दिया है.

माइक्रोवेव

आज के वक्त में माइक्रोवेव घर घर की जरूरत बन गया है, कही पर भी किसी के भी घर पर  ये मिल जाएगा लेकिन ये बात आपको नही मालूम नही होगी कि स्पेंसर जब रडार से जुडी रिसर्च कर रहे थे तब गलती से ही माइकोवेव बन गया था.

कोका कोला 

कोका कोला बनाने वाले व्यक्ति  जॉन पेम्बर्टन थे जो सरदर्द दूर करने की  दवाई बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्होंने गलती से कोका कोला बना डाली और आज कोका कोला दुनिया में सबसे ज्यादा पी जाने वाली सॉफ्ट ड्रिंक बन चुकी है.

वियाग्रा

वियाग्रा आज के वक्त में बहुत ही लोकप्रिय दवाई है लेकिन आपको मालूम नही होगी कि वियाग्रा बस गलती से बन गयी थी, एक कम्पनी में रक्त संकुचन से जुडी दवाइयां बन रही थी लेकिन गलती से वियाग्रा बन गयी और आज सब उसे पसंद करते है.

एक्स रे

एक्स रे दुनिया का वो महत्वपूर्ण आविष्कार हैं जिसके  बिना हर आविष्कार ही अधूरा है क्योंकि ये मेडिकल साइंस का तो आधार बन चुका है लेकिन आपको ये पता नही होगा कि एक्स रे का आविष्कार भी गलती से हो गया था.

पोटेटो चिप्स

पोटेटो चिप्स का आविष्कार भी ऐसे ही हो गया था.जोर्ज क्रम से कहा गया कि वो फ्रेंच फ्राईज को थोडा पतला बनाये और उहोने इतनी पतली और लम्बी बना दी कि पोटेटो चिप्स बन गयी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज