हमारे इस भारत देश में ही ऐसे बहुत से लोग है जिनका पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश से काफी गहरा नाता है क्योंकि सन 1947 से पहले भारत-पाकिस्तान एक ही देश था लेकिन फिर बाद में ये दोनों देश अलग हो गये और इनके बीच हिंसा की भावना आ गयी |जिस तरह से आम लोगो का रिश्ता पाकिस्तान से है ठीक वैसे ही हमारे बॉलीवुड के कुछ सितारों भी ऐसे है जिनका पाकिस्तान से गहरा रिश्ता है |आज हम आपको उन्ही सितारों के बारे में बताने वाले हैं जिनका पाकिस्तान से गहरा नाता रहा है जिनका नाम जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी |
संजय दत्त
पाकिस्तान से रिश्ता रखने वाले बॉलीवुड सितारों में पहला नाम जो आता है वो है बॉलीवुड के मुन्नाभाई कहे जाने वाले संजय दत्त का। इनके पिता सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तानी पंजाब के झेलम जिले के खुर्द गांव में हुआ था। और केवल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ही नहीं बल्कि उनकी मां नरगिस दत्त भी पाकिस्तान में जन्मी एक्ट्रेस थी। तो फिर जब माता पिता दोनों ही पाकिस्तान के जन्मे थे तो फिर संजय दत्त का तो पाकिस्तान से गहरा रिश्ता रहेगा ही |
हृतिक रोशन
बॉलीवुड के एक्शन हीरो हृतिक रोशन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है क्योंकि ऋतिक रोशन के परदादा गुजरानवाला, पंजाब (अब पाकिस्तान) के फेमस सिंगर थे। वहीं, उनके नाना का भी जन्म सियालकोट, पाकिस्तान में हुआ था। जिसके वजह से इनका सम्बन्ध पाकिस्तान से रहा है हालांकि विभाजन के बाद रोशन परिवार भारत में शिफ्ट हो गया |
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले बिग बी अमिताभ बच्चन का वैसे तो जन्मस्थान इलाहबाद है लेकिन इनकी मां तेजी बच्चन का जन्म ल्यालपुर, पंजाब, ब्रिटिश इंडिया (अब पाकिस्तान) में हुआ था। अब यही ल्यालपुर फैसलाबाद के नाम से जाना जाता है इसीलिए इनका नाता भी पाकिस्तान से रहा है |
करीना कपूर
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर के बारे में बताया जाता है की इनके दादा जी पृथ्वीराज कपूर थे जो की पाकिस्तान के थे। इस वजह से इनका भी सम्बन्ध पाकिस्तान से रहा है |
गोविंदा
गोविन्दा का भी गहरा सम्बन्ध रहा है पाकिस्तान से क्योंकि इनके पिता अरुण कुमार आहुजा का जन्म गुजरांवला, पंजाब, ब्रिटिश भारत मेें हुआ था जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। विभाजन के बाद गोविन्दा की फैमिली मुंबई आ गई थी, जहां गोविन्दा का जन्म हुआ।