
सुपरस्टार सलमान खान ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. आज भी सभी एक्ट्रेस सलमान खान के साथ काम करना चाहती हैं. सलमान खान ने न जाने कितने लोगो की लाइफ बना दी है. लेकिन जहां बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां है जो सलमान को अपनी सफलता का क्रेडिट देती हैं तो वहीं एक ऐसी अभिनेत्री भी है जिन्हें सलमान की फिल्म में काम करने का आज पछतावा हो रहा है.

बॉलीवुड में सलमान खान के साथ काम करने के लिए तो बहुत सी अभिनेत्रियां तैयार रहती है, कितनी अभिनेत्रियां तो ऐसी भी है जिनका सपना है कि वो सलमान के साथ फिल्म में काम करे. आज हम आपको बॉलीवुड की उस मशहूर अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सलमान की फिल्म में काम करने का अफसोस हो रहा है. उन्हें लगता है कि सलमान की फिल्म में काम करके उनका करियर बर्बाद हो गया था. तो आइये जानते हैं कौन है वो मशहूर अभिनेत्री…

हम यहां अभिनेत्री माही गिल की बात कर रहे हैं, माही गिल ने फिल्म ‘देव डी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म में माही के काम को काफी सराहा गया था. इस फिल्म के लिए माही को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे. एक इंटरव्यू के दौरान माही ने बताया कि…
माही ने आगे कहा कि…
कई बारी एक्टर और एक्ट्रेस का फिल्मी करियर बर्बाद हो जाता है या रुक जाता है ऐसा उनकी गलतियों से भी होता है. माही ने साफ-साफ कहा है कि उन्हें सलमान की फिल्म करने का भारी नुकसान उठाना पड़ा. जहां उन्हें पहले बड़े-बड़े रोल ऑफर होते थे वहीं फिल्म ‘दबंग’ में काम करने के बाद उन्हें छोटे रोल ऑफर होने लगे.