
उन्नाव। अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या की साजिश रचने का काम कलयुगी बेटी ने किया। वह अपने मंशूबे में कामयाब भी रही है। प्रेमी ने हत्या महज इतनी बात पर कर दी कि मृतका को उसकी बेटी के साथ हत्यारे का प्रेम प्रसंग पसंद नही था या यूं कहे कि वह इन दोनो के प्रेम के बीच वह दीवार बनी थी जो शायद इन दोनो के प्रेम को परवान नही चढने दे रही थी। दोनो ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और अपने मंशूबों में कामयाब रही। एसपी आनंन कुलकर्णी ने बताया कि बीती 15 जुलाई को सदर कोतवाली के हुसैन नगर निवासी बचन्ने पुत्र स्व. पुत्ती ने सदर कोतवाली में अपनी पत्नी पप्पी की हत्या किए जाने की सूचना दी थी। मामले की छानबीन में यह तथ्य प्रकाश में आया कि गांव के आयूब खान उर्फ सलमान से बचन्ने की बेटी पिंकी (काल्पनिक नाम) का प्रेम प्रसंग है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने शक के आधार पर युवक की खोजबीन शुरू की।
इधर, शुक्रवार सुबह कोतवाली पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने अयूब को हुसैन नगर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर मौका वारदात पर ईंट व खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए। आयूब उर्फ सलमान ने पूछताछ में यह बात भी स्वीकार की है कि उसकी बेटी से उसका प्रेम प्रसंग है जो उसकी मां पप्पी को रास नहीं आता था। उसने बताया कि उसकी प्रेमिका ने कुछ जेवरात भी उसे दिए थे जिसकी जानकारी उसकी मां को हो गयी थी। इसीलिए उसे रास्ते हटाने की योजना बनाई गयी। बुधवार रात बचन्ने ट्रैक्टर लेकर जब चला गया तो बेटी ने उसे फोन करके घर बुलाया। देर रात वह अपनी मां को जगाकर सीढ़ियों के पास लेकर आई इसी दौरान वहां पहले से छिपा अयूब ने पप्पी के सिर पर ईंट से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या में प्रयुक्त ईंट को बगल के कमरे में रखे भूसे में छिपाने के बाद वह वहां से अपने घर चला आया। पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उधर, प्रेमिका को महिला पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है।