
बौंडी/बहराइच। फखरपुर ब्लाक के बौंडी कस्बा स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में लोगो को जागरूक करने हेतु विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा ई-चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑनलाइन प्रतियोगिता में “वास्तविक जीवन-प्रकृति की गोद में” विषय पर छात्र-छात्राओं ने कागज पर अपनी कला उकेर कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने आलेखन चित्रों के माध्यम से प्रकृति के प्रति अपने अगाध प्रेम को व्यक्त किया और समाज से आग्रह किया कि प्रकृति को हमें हमेशा स्वच्छ एवं हरा-भरा रखना चाहिए। समाज सेवी विशाल तिवारी ने बताया कि प्रकृति में वह शक्ति है जिससें वह शरीर में पैदा होने वाली अनेकों बीमारियों को दूर कर देती है। जिससे हमारे मन मस्तिष्क में शान्ति मिलती है। इसलिए हमें प्रकृति की अधिक से अधिक रक्षा एवं संरक्षण करना चाहिए। विद्यालय अध्यक्ष बाबादीन त्रिवेदी, प्रबंधक श्याम सुंदर त्रिवेदी, अध्यापक अशोक तिवारी, अमीन खान , सौरभ तिवारी ,अध्यापिका नामित त्रिवेदी, आंशिक सिंह , उमा मिश्रा, राखी तिवारी ने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन ऑनलाइन ग्रुप के माध्यम से किया। प्रतियोगिता में छात्रा माहिरा, कनिष्का, एवं याशश्वी कालिया – प्रथम, अरशद कुरैशी एवं शिवांश त्रिवेदी – द्वितीय तथा सौम्या एवं ग्रजेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा मुश्कान,प्राची, नेहा व छात्र देवांश सहित 21 छात्रों को विद्यालय प्राचार्य पशुपति नाथ त्रिवेदी द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्रमाण पत्र ऑनलाइन दिया गया एवं घर पर रहने एवं कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए ।