कंगना की बहन रंगोली ने साझा किया कैसे हुआ था उन पर एसिड अटैक, बयां किया अपना दर्द

बॉलीवुड अभनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक सिनेमाघरों पर 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म की कहानी सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच पसंद की जा रही है. दीपिका की इस फिल्म की तारीफ बॉलीवुड के कई सितारों ने भी की है. इतना ही नहीं इस फिल्म का एक वीडियो अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर करके फिल्म की सराहना की है.

कंगना की छोटी बहन रंगोली चंदेल इस फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल वह खुद भी एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं. लगातार इस फिल्म की कहानी का रंगोली बचाव करती आ रही हैं. बता दें कि रंगोली ने अब अपने निजी जीवन के बारे में कुछ नए खुलासे किए हैं. रंगोली के ऊपर जिस शख्स ने एसिड फेंका था उस आरोपी का नाम उन्होंने सबके साथ साझा किया है. रंगोली ने कहा, मुझ पर हमला करने वाले का नाम अविनाश शर्मा है. वह मेरे साथ कॉलेज में पढ़ता था, हमारा एक ही फ्रेंड सर्किल था, उसने मुझे प्रपोज किया था तो मैंने उससे फासला बनाना शुरु कर दिया था क्योंकि मेरी एक जैसी फीलिंग नहीं थी, उसने लोगों से कहा था कि एक दिन वह मुझसे शादी करेगा.

रंगोली ने आगे कहा है की, जब माता-पिता ने मेरी शादी एयर फोर्स ऑफिसर से कर दी तो वह मेरी शादी के बाद काफी जिद्दी हो गया. जब मैंने इसका प्रतिकार किया तो उसने मुझपर एसिड फेंक दिया, मैंने इस तरह की धमकियों को एक तरफ रख दिया और अपने माता-पिता को कभी नहीं बताया या पुलिस के पास भी नहीं गई, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी. रंगोली ने लोगों से अपने अटैक पर खुलकर बात करते हुए कहा, मैं चार लड़कियों के साथ पीजी शेयर करती थी, एक युवा व्यक्ति वहां आया और मेरी दोस्त विजय से मेरे बारे में पूछा. मैंने गेट खोला तो देखा उसके हाथ में एक जग….था और एक सेकेंड में उसने छपाक कर दिया. फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज होनी है और दीपिका पादुकोण इस फिल्म में एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट