कपड़ों की जगह जूलरी में आया गोटा-पट्टी का चलन, दिलाएगा क्लासिक और डीसेंट लुक

समय के साथ-साथ फैशन ट्रेंड भी बदलाव आता रहता है। जैसे पहले के समय की हैवी ज्वैलरी का स्थान अब लाइट वेट ज्वैलरी ने ले लिया है। इस लाइट वेट ज्वैलरी में गोटा-पत्ती ज्वैलरी सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। गोटा पत्ती वर्क पहले साड़ी और सलवार सूट में चलता था लेकिन अब ज्वैलरी में भी काफी पसंद किया जा रहा है। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे लेटेस्ट गोटा पट्टी जूलरी डिजाइंस के बारे में जिन्हें आप अपनी ट्रेडीशनल, इंडोवेस्टर्न ड्रेस के साथ हर फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। गोटा- पट्टी वर्क जूलरी को क्लासिक और डीसेंट लुक देता है। अगर आप खुद ही दुल्हन बनने जा रही हैं तो ट्रेडिशनल जूलरी की इस तरह की वैराइटी अपने पास जरूर रखें।

gota patti jewellery,trendy   gota patti jewellery,fashionable  gota patti jewellery,fashion tips,fashion trends,gota jewellery ,गोटा ज्वेलरी, फैशन टिप्स,फैशन ट्रेंड्स, ट्रेंडी गोटा पत्ती ज्वेलरी

गोटा पट्टी जूलरी रिंग

जिन लडकियों को बोल्ड और स्टेटमेंट रिंग पहनना पसंद है। उन्हें गोटा पट्टी रिंग ही पसंद आती हैं। आजकल मार्केट में ऐसी काफी रिंग्स आ गई हैं जो हर तरह के ड्रेस के साथ मैच कर जाती हैं। ये रिंग मिरर वर्क गोटा पट्टी रिंग,इंडो वेस्टर्न फ्यूजन गोटा पट्टी रिंग,ट्रेडिशनल गोटा पट्टी रिंग,पर्ल गोटा पट्टी रिंग ,डिजाइनर भरवां गोटा पट्टी रिंग आदि डिज़ाइन में आती हैं।

गोटा-पत्ती चूड़ी

इन दिनों प्लास्टिक और कांच की चूडियों पर गोटा पट्टी का फैब्रिक और उस पर अलग- अलग एक्सेसरीज़ लगाकर बहुत ही सुंदर- सुंदर डिजाइन में बैंगल्स मार्केट में आ रहे हैं जिन्हें आप किसी फंक्शन या किसी भी तरह के मौके पर कैरी कर सकते हैं। ये हर रंग और डिजाइन में आपको आसानी से मिल जायेंगे।मुख्य रूप से ये ट्रेडिशनल गोटा पट्टी बैंगल्स,घुंघरू वाले गोटा पट्टी बैंगल्स ,सिंपल गोटा पट्टी बैंगल्स ,लटकन गोटा पट्टी बैंगल्स,यलो ग्रीन गोटा पट्टी बैंगल्स,सिक्के वाले गोटा पट्टी बैंगल्स,फ्लोरल गोटा पट्टी बैंगल्स आदि की डिज़ाइन में मिलती हैं।

gota patti jewellery,trendy   gota patti jewellery,fashionable  gota patti jewellery,fashion tips,fashion trends,gota jewellery ,गोटा ज्वेलरी, फैशन टिप्स,फैशन ट्रेंड्स, ट्रेंडी गोटा पत्ती ज्वेलरी

गोटा पत्ती नेकलेस सेट

गोटा पट्टी के नेकलेस सेट आजकल काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर आपने लहंगा या साड़ी कैरी की हुई है तब तो ये आप पर खूब फबेगा। चोकर और रानी हार से लेकर सिंपल नेकपीस तक मार्केट में मौजूद हैं, जिसे पहनकर आप काफी स्टाइलिश नजर आयेंगी।
गोटा पत्ती ईयररिंग्स

मौका चाहे जो भी हो या फिर ड्रेस कोड के साथ भी आप मिक्स मैच करके गोटा पट्टी वाले ईयरिंग्स बहुत ही आसानी से कैरी कर सकते हैं। अलग- अलग रंग और डिजाइन से बने इन झुमकों को कई तरह की एक्सेसरीज़ से सजाया जाता है। लाइट वेट होने के कारण इन्हें लंबे समय तक कैरी करना भी बहुत आसान है। तभी तो दुल्हन भी हल्दी, मेंहदी और यहां तक कि शादी वाले दिन भी इस तरह के ईयररिंग्स पहनना ज्यादा पसंद कर रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट