करिश्मा ने बरसों बाद इस KISS पर की बात, अब खोला उस वक्त का बड़ा राज

फिल्मों के कई सीन्स हमारे जेहन में अपनी एक अलग जगह बना लिया करती हैं, लेकिन उनके पीछे की क्या कहानियां होती हैं यह कोई नहीं जानता. ऐसे में अपनी सुपरहिट फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ में आमिर खान के साथ किये गए किसिंग सीन के बारे में हाल ही में करिश्मा कपूर ने खुलकर बात की है. तो चलिए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने इस सीन के पीछे की क्या कहानी बताई है.

दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है ‘राजा हिंदुस्तानी’, जो साल 1996 में रिलीज हुई थी. ऐसे में फिल्म में किये गए किसिंग सीन के बारे में एक्ट्रेस ने कई मजेदार बाते बताई हैं. जैसे की फिल्म की शूटिंग तीन दिनों के लिए ऊटी के ठंडे लोकेशन में उस दौर की गयी थी, जिसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, “हमारे पास बहुत सी यादें हैं, हम उस समय बहुत बुरी परिस्थितियों से गुजर रहे हैं. जैसे की लोग उसे किस कहते हैं, लेकिन तीन दिनों के शूटिंग के दौरान हम किस चीज से गुजरे थे वह सिर्फ हम ही जानते हैं.

शूटिंग के बारे में अपनी यादें ताजा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “ऊटी में फरवरी के महीने में… हम बस यह सोच रहे थे कि कब खत्म हो रहा है ये किसिंग सीन! फरवरी के महीने में ठंडे पानी के साथ तूफान जैसी हवा देने वाले पंखों की वजह से मौसम बहुत ज्यादा ठंडा हो गया था और उस हालात में हम सुबह 7 से शाम 6 बजे तक काम किया करते थे. शॉट के बीच-बीच में हम कांप रहे थे, लेकिन मुझे लगता है कि वह काम करने वाली अलग युग की परिस्थितियों में से एक थी.”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें