
लखनऊ। सेक्टर क्यू अलीगंज में शुक्रवार को एक दंपती ने आत्महत्या कर ली। महाराणा प्रताप पार्क के पास रहने वाले मैथ्यू जोसेफ और उनकी पत्नी लूसी ने फांसी लगा ली। एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक दंपती ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की है। कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में दंपती ने अत्यधिक कर्ज लेने की बात स्वीकार की है और लिखा है कि वह ऋण लेने से परेशान होकर जान दे रहे हैं। उनकी आत्महत्या का कोई जिम्मेदार नहीं है। दंपती ने सुसाइड नोट पर अपने हस्ताक्षर भी किए हैं। दंपती ने अपने घर के डाइनिंग हॉल में फांसी लगाई थी। मैथ्यू की पहली पत्नी से एक बेटी है, जो यूके में रहती हैं। पुलिस मैथ्यू के घरवालों को घटना की जानकारी देकर मामले की छानबीन कर रही है।