कलयुगी बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

झांसी, (हि.स.)। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता की लाठी डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के प्रकाश में आने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। आरोपी बेटे के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस फरार आरोपी बेटे की तलाश कर रही है।

मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा रानीपुर स्थित मोहल्ला देवरी सिंहपुरा में बीती रात करीब डेढ़ बजे जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे। तभी रात में पुलिस को 112 की मदद से सूचना मिली कि शराब के नशे में धुत बेटे रामदयाल ने अपने बुजुर्ग पिता दयाल कुशवाहा की लाठी-डंडे से जमकर मारपीट कर हत्या कर दी है। जानकारी मिलने पर दयाल का छोटा बेटा वहां पहुंचा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। उधर, छोटे बेटे ने पुलिस को अपने भाई के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने फरार आरोपित बेटे की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन