
कानपुर देहात। सिकंदरा कस्बे में गुरुवार रात फायरिंग करने के मामले में तीन नामजद व 12 अज्ञात पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है। युवती के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक बेटी से जबरन शादी करना चाहता है। बेटी को लगातार परेशान करता रहा है। वहीं भीड़ की पिटाई से घायल युवक का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सिकंदरा कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी बीएएमएस की पढ़ाई कानपुर में कर रही है। डेरापुर के बेनीपुर गांव का अंशुल कटियार उर्फ छोटू बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा था।
वह जबरन शादी करने के लिए दबाव बना रहा है। विरोध करने पर बेटी को धमका चुका है। गुरुवार रात अंशुल ने अपने साथियों के साथ घर के बाहर फायरिंग की।इसके बाद रास्ते में मिले बेटे पर भी फायर किया वह सफल नहीं हो सका। इसी बीच भीड़ ने अंशुल को पकड़ कर पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। मामले में युवती के पिता की तहरीर पर अंशुल कटियार, कस्बा के बनाजी कटियार व रोहिणी गांव के राहुल कटियार व 12 अज्ञात साथियों पर जान लेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना के दौरान बीचबचाव करने में तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
युवती के पिता ने फरवरी 2020 में भी आरोपी युवक की पुलिस से शिकायत की थी। तब युवक शांत हो गया था। कुछ दिनों बाद वह फिर परेशान करने लगा। थाना प्रभारी विद्या सागर सिंह ने बताया कि आरोपी सङ़क किनारे बेहोशी हालत में पड़ा मिला था। उसकी पिस्टल कब्जे में लेकर उसे उपचार के लिए भेजा गया है। युवती के पिता की तहरीर पर जानलेवा हमला, बलवा आदि कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।