प्रधानमंत्री ने देशभर के 9.27 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की
-स्वयंसहायता समूहों की 30 हजार महिलाओं को ‘कृषि सखी’ प्रमाण-पत्र दिया
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार केन्द्र में सत्तारूढ़ होने पर मंगलवार को काशी की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला। काशी के लोगों ने मुझे तीसरी बार प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। मैं आपका ऋणी हूं।
देशभर के 9.27 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की
केन्द्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए प्रधानमंत्री सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के 9.27 करोड़ किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त 20 हजार करोड़ रुपये और स्वयंसहायता समूहों की 30 हजार महिलाओं को ‘कृषि सखी’ प्रमाणपत्र उपहार में दी।
इस चुनाव में देश के 64 करोड़ लोगों ने वोट दिया
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव भारत के लोकतंत्र के सामर्थ्य को और यहां के विशालता को दिखाता है। इस चुनाव में देश के 64 करोड़ लोगों ने वोट दिया है। इससे बड़ा चुनाव और कहीं नहीं होता है।
प्रधानमंत्री ने इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन का खासतौर पर जिक्र कर कहा कि जी-7 के सारे मतदाताओं को मिला दें तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे डेढ़ गुना अधिक है। यूरोप के तमाम देशों को जोड़ दें यूरोपीय यूनियन के सारे मतदाताओं को जोड़ दें तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे ढाई गुना ज्यादा है।
देश ने अभूतपूर्व जनादेश देकर बनाया है इतिहास
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने इस बार अभूतपूर्व जनादेश दिया है। इसने एक इतिहास बनाया है। देश के लोकतांत्रिक देशों में कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार तीसरी बार वापसी करे। इस बार भारत की जनता ने यह भी करके दिखाया है। 60 साल पहले भारत में हुआ था। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने यह सौभाग्य हमें दिया है। अपने सेवक मोदी को दिया है। अगर दस साल बाद देश की जनता किसी को जनादेश देती है तो यह बहुत बड़ा विश्वास है। यहीं विश्वास मेरी पूंजी है।
लोकसभा चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया है। यह एक देश में महिला वोटर की संख्या के हिसाब से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। यह संख्या अमेरिका के पूरे आबादी के आस-पास है। भारत के लोकतंत्र की यही खूबसूरती यही ताकत पूरी दुनिया को आकर्षित भी करती है। प्रभावित भी करती है। मैं बनारस के हर मतदाता का भी लोकतंत्र की उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार जताता हूं।
नारी शक्ति और गरीब सभी को भारत का मजबूत स्तंभ माना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने नौजवान, नारी शक्ति और गरीब सभी को भारत का मजबूत स्तंभ माना है। अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही सरकार ने सबसे पहला फैसला किसान और गरीब परिवारों के लिए लिया। देश भर में गरीब परिवारों के लिए तीन करोड़ घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मन निधि को आगे बढ़ाना हो इस फैसले से मदद मिलेगी।
अब हमें ग्लोबल मार्केट में देश को नई ऊंचाई पर ले जाना है
उन्होंने कहा कि किसान आत्मनिर्भर बन रहा है और कृषि निर्यात में अग्रणी बना है। वाराणसी का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने कहा कि लंगड़ा आम, जौनपुर की मूली, गाजीपुर की भिंडी। ऐसे अनेक उत्पाद आज विदेशी मार्केट में पहुंच रहे हैं। ‘वन जिला वन प्रोडक्ट’ और जिला स्तर पर एक्सपोर्ट हब बनने से एक्सपर्ट बढ़ रहा है और उत्पादन भी एक्सपोर्ट क्वालिटी का होने लगा। अब हमें ग्लोबल मार्केट में देश को नई ऊंचाई पर ले जाना है।
पीएम किसान सम्मान निधि आज दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम
प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि आज दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम बन चुका है। अभी तक देश के करोड़ों किसान परिवारों की बैंक खाते में 3:15 लाख करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। यहां वाराणसी जिले के किसानों के खाते में भी 700 करोड़ रुपये जमा हुए। मुझे खुशी है कि किसान सम्मान निधि में सभी लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने के लिए टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के बिना खेती की कल्पना भी असंभव है। इसलिए अब खेती को नई दिशा देने में भी माताओं-बहनों की भूमिका का विस्तार किया जा रहा है।
नमो ड्रोन दीदी की तरह ही ‘कृषि सखी’ कार्यक्रम को सराहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘नमो ड्रोन दीदी’ की तरह ही ‘कृषि सखी’ कार्यक्रम ऐसा ही एक प्रयास है। हमने आशा कार्यकर्ताओं के रूप में बहनों का काम देखा है। हमने बैंक सखियों के रूप में डिजिटल इंडिया बनाने में बहनों की भूमिका देखी है। अब हम कृषि सखी के रूप में खेती को नई ताकत मिलती देखेंगे। आज 30 हजार से अधिक सहायता समूहों को कृषि सखी के रूप में प्रमाणपत्र दिए गए हैं। अभी 12 राज्यों में ये योजना शुरू हुई है। आने वाले समय में पूरे देश में हजारों समूहों को इससे जोड़ा जाएगा। ये अभियान 3 करोड़ लखपति दीदीयां बनाने में भी मदद करेगा।
इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी का मेहंदीगंज जनसभा स्थल पर शंखनाद व हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने स्वागत भाषण दिया।
इस मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में तीन किसानों ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,केशव प्रसाद मौर्य,केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पंकज चौधरी,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आदि भी मौजूद रहे।