
इसमें तो कोई दोराय नहीं कि इस दुनिया का हर इंसान धनवान बनना चाहता है. हालांकि इंसान के जीवन में धन से संबंधित कई समस्याएं भी उत्पन्न होती है और ऐसे में कई इंसान उन समस्याओ का सामना करने में असमर्थ हो जाता है. यही वजह है कि ज्योतिष में धन से संबंधित बाधाओं को दूर करने के लिए कई उपाय बताये जाते है. जी हां गौरतलब है कि अगर इन उपायों को सही समय पर सही तरीके से किया जाए तो इससे शुभ फल ही प्राप्त होता है. तो चलिए आपको इन उपायों के बारे में जरा विस्तार से बताते है.
१. इसमें सबसे पहले उपाय के अनुसार घर की पश्चिम दिशा में करीब चौदह दीपक अपने पूर्वजो के नाम से जलाएं. गौरतलब है कि यह उपाय आप आने वाली अमावस्या की चतुर्दशी तिथि पर कर सकते है. बता दे कि इससे आपके घर की हर परेशानी दूर हो जाएगी.
२. इसके इलावा दूसरे उपाय के अनुसार एक मुट्ठी चावल किसी ऐसे तालाब या सरोवर में बहा दे, जहाँ मछलियां रहती है. जी हां इस उपाय से व्यक्ति के सभी पापो का नाश हो जाता है. इसके साथ ही व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति भी मिल जाती है.
३. अब तीसरे उपाय के अनुसार अपने घर से बुरी नजर हटाने के लिए थोड़े से काले तिल लेकर सात बार घर के सभी सदस्यों के सर के ऊपर से वार ले. इसके बाद इसे पश्चिम दिशा में फेंक दे. जी हां यक़ीनन इस उपाय से घर पर पड़ी बुरी नजर दूर हो जाएगी.
४. अब चौथे उपाय के अनुसार अगर आप धन से संबंधित समस्याओ को दूर करना चाहते है तो समय समय पर लक्ष्मी पूजन जरूर करवाएं. इसके साथ ही अगर हो सके तो घर में पारद माता लक्ष्मी को रख कर वहां ग्यारह कोडियां भी रख दे. जी हां इससे माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा आपके घर पर बनी रहेगी.
५. अब आखिरी उपाय के अनुसार अगर आपको रास्ते में कोई किन्नर मिल जाए तो उसके पैर छूकर आप उससे फ़ौरन एक रुपया मांग ले. ऐसे में यदि वह खुश होकर आपको एक रूपये का सिक्का दे देते है, तो आप उस सिक्के को अपने पर्स या तिजोरी में रख ले. बता दे कि इससे घर में धन हमेशा बढ़ता ही रहता है.