मोदी,शाह,इंडियन आर्मी चीफ,रॉ हेड क्वार्टर,बीजेपी और आरएसएस हमारा टारगेट

कानपुर। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के पीआरओ राकेश तिवारी को पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ ही धमकाने वाले ने लिखा है कि मोदी,शाह,इंडियन आर्मी चीफ,रॉ हेड क्वार्टर,बीजेपी और आरएसएस हमारा टारगेट है। राकेश तिवारी की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दी है।
राकेश तिवारी ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मामले की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को पाकिस्तानी नंबर से पहले उन्हें मैसेज पर धमकी मिली। धमकाने वाले ने लिखा “इंडियन आर्मी चीफ, रॉ हेडक्वार्टर, बीजेपी एंड आरएसएस इस अवर टारगेट। “इनक्रीज द सिक्योरिटी ऑफ योर वॉशरूम,वी नो व्हाट टाइम यू गो द वॉशरूम, हिन्दुस्तान मुर्दाबाद” “फिर लिखा मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह,अजीत डोभाल, मेजर रिटायर गौरव आर्य इस अवर टारगेट। यू इज आलसो ऑवर टारगेट।”
क्राइम ब्रांच के डीसीपी को कमिश्नर ने सौंपी जांच
धमकी भरा मैसेज आने के बाद दो बार व्हाट्सएप कॉल भी आई,लेकिन डर की वजह से उन्होंने रिसीव नहीं किया। कमिश्नर असीम अरुण ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच के डीसीपी सलमान ताज पाटिल को सौंपी है। कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही धमकी देने वाले की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।