क्रिकेट के ‘बादशाह’ हैं कप्तान कोहली, जानिए उनके अद्भुत रिकॉर्ड्स और आंकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली गुरुवार, 05 नवंबर को 32 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1988 में दिल्ली में हुआ था। जहां वह हर मैच में ही कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाते या तोड़ते हैं, वहीं उन्होंने एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। ऐसे में आइए एक नजर डाल रहे हैं उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स और अदभुत आंकड़ों पर।

टेस्ट में सबसे ज़्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में कोहली सात दोहरे शतक लगा चुके हैं और वह सबसे ज़्यादा दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रनों की पारी के साथ ही उन्होंने महेला जयवर्धने और वाली हेमंड जैसे बल्लेबाजों की बराबरी की थी।शतक

शतकों के बादशाह हैं कोहली

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नौवां 150+ स्कोर बनाते हुए कोहली ने डॉन ब्रेडमैन (8) को सबसे ज़्यादा बार 150 से ज़्यादा का स्कोर बनाने के मामले में पीछे छोड़ा था।

इसके अलावा वह टेस्ट में चौथे सबसे तेज 26 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

आपको बता दें कि कप्तान के तौर पर अपने 50वें टेस्ट में शतक लगाने वाले कोहली चौथे बल्लेबाज हैं। टी-20

टी-20 में भी शानदार है कोहली का रिकॉर्ड

टी-20 में उनके रिकॉर्ड्स की बात करें तो वे भी बेहद शानदार हैं। इस फॉर्मेट में 50 की औसत रखने वाले वह इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं।

इसके अलावा वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

कोहली ने भले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 24 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन वह इस फॉर्मेट में शतक नहीं बना सके हैं।टेस्ट कप्तान

टेस्ट कप्तान के रूप में कई रिकॉर्ड्स बना चुके हैं कोहली

विराट कोहली ने लगातार तीन कैलेंडर ईयर (2016 में 1,215, 2017 में 1,059 और 2018 में 1,322) में 1,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं।

टेस्ट कप्तान के रूप में वह सबसे ज़्यादा सात दोहरे शतक लगा चुके हैं।

33 टेस्ट जीत हासिल कर चुके कोहली सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं।

भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में कोहली ने सबसे ज़्यादा 13 विदेशी जीत हासिल की है।अन्य रिकॉर्ड्स

कोहली द्वारा बनाए गए कुछ अन्य रिकॉर्ड्स

एक दशक में 20,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले कोहली पहले बल्लेबाज हैं।

वनडे क्रिकेट में कोहली सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

एक कैलेंडर ईयर में कोहली (11 पारी) सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

2017 में कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा (1,460) रन बनाए थे।2008-2020

अपने डेब्यू के बाद से विश्व क्रिकेट पर राज कर रहे हैं कोहली

2008 में इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से कोहली लगातार विश्व क्रिकेट पर राज करते आ रहे हैं।

डेब्यू के बाद से अब तक कोहली ने सबसे अधिक 21,901 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने सबसे अधिक 70 शतक भी लगाए हैं।

कोहली ने अब तक 104 अर्धशतक और सात दोहरे शतक लगाए हैं जो उनके डेब्यू के बाद से सबसे अधिक हैं।

57 मैन ऑफ द मैच और 18 मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड भी सबसे अधिक हैं।अवार्ड्स

कोहली द्वारा जीते गए अवार्ड्स

अर्जुन अवार्ड: 2013

पद्मश्री: 2017

राजीव गांधी खेल रत्न: 2018

ICC वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: 2012, 2017, 2018

ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: 2018

पाली उमरीगर अवार्ड: 2011-12, 2014-15, 2015-16, 2016-17, 2017-18

विजडन लीडिंग वर्ल्ड क्रिकेटर: 2016, 2017, 2018

CEAT इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर: 2011-12, 2013-14, 2018-19

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन