
– दिल्ली में पकड़े गए दो आतंकियों के बाद आईबी ने किया अलर्ट
लखनऊ, (हि.स.)। गणतंत्र दिवस को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के तमाम प्राचीन मंदिर, मठ और ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे हुई पूछताछ में बड़ी आतंकी साजिश का पता चला है। इसके बाद देश की सुरक्षा जांच एजेंसी सतर्क हो गई। गणतंत्र दिवस को लेकर आईबी ने दिल्ली, यूपी, पंजाब और कई बड़े शहरों में अलर्ट जारी किया है। उप्र के जिले अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, गोरखपुर के धार्मिक महत्वों के स्थानों पर अतिरिक्त चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी एटीएस, एसटीएफ, एलआईयू सहित तमाम जांच एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है। हालांकि अलर्ट को लेकर अभी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएस चौहान की ओर से अभी बयान नहीं आया है।